आंध्र प्रदेश के गोदावरी पुष्कर मेले में मंगलवार सुबह भगदड़ हो गई. हादसे में अब तक दस महिलाओं की मौत हो गई है.
ईस्ट गोदावरी जिले के राजामुंद्री के 'कोठागम्मा' स्नान घाट पर यह भगदड़ हुई. यहां हजारों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस घाट पर कुछ ज्यादा ही भीड़ थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटनास्थल पर और सुरक्षा बल भेजने का निर्देश दिया है. आने वाले 12 दिनों में एक करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है.