https://www.luminouseshop.com

https://www.luminouseshop.com

Luminouseshop Offers Inverter's Battery, Fan, LED Fan, Solar Pannel and more At Wholesale Price With Free Shipping - Cash On Delivery

https://www.luminouseshop.com

Showing posts with label Bollywood News. Show all posts
Showing posts with label Bollywood News. Show all posts

Thursday, August 6, 2015

Why did Katappa killed Baahubali Here’s the answer

सोशल मीडिया पर इस सवाल के जवाब में जोक्स और जवाबों की भरमार है. लोगों में इस बात को लेकर खासी उत्सुकता है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?



Monday, July 20, 2015

बाहुबली ने कमाए 300 करोड़ रुपये, तोड़ा रजनीकांत की फिल्‍म का रिकॉर्ड

फिल्मकार एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' बॉक्स ऑफिस पर नौ दिनों के अंदर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है. इसने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'एंथिरन' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने लगभग 290 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाया था.

व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, 'शनिवार तक फिल्म की कमाई दुनियाभर में 303 करोड़ रुपये हो चुकी थी.'
उन्होंने कहा, 'फिल्म के हिंदी संस्करण ने 50 करोड़ रुपये कमाए और डब फिल्मों की कमाई के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया. यहां तक कि बीते शुक्रवार सुपरस्टार सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के रिलीज से भी फिल्म की कमाई में कोई खास फर्क नहीं पड़ा.'

दो भाइयों के बीच राजपाट पर अधिकार के संघर्ष पर आधारित 250 करोड़ रुपये के विशाल बजट वाली फिल्म में प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.
फिल्म की अगली कड़ी अगले साल प्रदर्शित की जाएगी.







Thursday, July 9, 2015

बहुत मुश्किल होता है भारतीय लड़कियों का इंप्रेस करना

बॉलीवुड फिल्मों में लड़की को इंप्रेस करने के दर्जनों तरीके दिखाए जाते हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर लड़के अक्सर उन्हें रियल लाइफ में भी अपनाने की कोशिश करते हैं. पर रील लाइफ और रीयल लाइफ दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.

पर्दे पर जो कुछ आसानी से हो जाता है, उसे असलियत में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. खासतौर पर अगर आप किसी भारतीय लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं तो ये बात जहन में बिठा लें कि ये एक बहुत मुश्किल काम है.

भारतीय लड़कियों को इंप्रेस करना सबसे मुश्किल होता है लेकिन इन उपायों से आप भारतीय लड़की को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं:

1. भारतीय लड़कियों को वे लड़के बहुत इंप्रेस करते हैं जो टेक्नो-फ्रेंडली होते हैं. लड़कियां इससे उनके स्मार्ट होने का अंदाजा लगाती हैं. उन्हें लगता है कि अगर सामने वाला लड़का टेक्नॉलजी से जुड़ा हुआ है तो वो समय के साथ चलने वालों में से है. वो पिछड़ा हुआ नहीं है. कम शब्दों में कहें तो भारतीय लड़कियों को 'गीक' किस्म के लड़के बहुत भाते हैं. खासतौर पर वे जो उनकी ढेरों फरमाइशों को बिना कहीं गए ऑनलाइन ही पूरा कर दें.

2. आपको शायद यकीन न हो लेकिन भरतीय लड़कियां लड़के में हर एक चीज नोटिस करती हैं. वे लड़के के ड्रेसिंग सेंस से भी उन्हें जज करती हैं. आपके कपड़े कैसे हैं, आपने जूते किस तरह के पहन रखे हैं और आपने एक्सेसरीज किस तरह की पहन रखी है वो सबकुछ नोटिस करती हैं. वो जूतों पर भी पूरा ध्यान देती हैं. अगर आपने फॉर्मल के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं तो आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है और अगर आप कैजुअल फ्लिप-फ्लॉप पहनकर गए हैं तो अपने नाखून साफ करना न भूलें.

3. अगर आप शब्दों के जादूगर हैं तो ये आपके लिए फायदे की बात हो सकती है. पर ऐसा भी नहीं है कि लड़की से मिलते ही आप उसे भारी-भारी शब्दों का डोज़ देने लगें लेकिन अगर आप सहज शब्दों में अपनी बात कह सकते हैं तो ये आपके लिए प्लस प्वॉइंट हो सकता है.

4. अगर आप फिजिकली फिट हैं और आपकी पर्सनैलिटी अटरैक्टिव है तो लड़किया जल्दी इंप्रेस होती हैं. लड़कियों को सुबह के वक्त दौड़ लगाने वाले लड़के खास तौर पर भाते हैं. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपका शरीर बॉडी-बिल्डर के जैसा हो, लड़कियों को बॉडी-बिल्डर से ज्यादा फिट लड़के सुहाते हैं.

5. लड़की को ये एहसास कराना बहुत जरूरी है कि आप उसे बहुत अधिक पसंद करते हैं. इसके लिए आप उसका हाथ थामकर भी ये भरोसा दिला सकते हैं. हाथ पर चूमकर भी प्यार का इजहार किया जा सकता है. लड़कियां अपने लिए शारीरिक रूप से फि‍ट, दिमाग से स्मार्ट और प्यार करने वाला लड़का चाहती हैं. अगर आपमें ये सभी गुण है तो उन्हें सही तरीके से पेश करके आप लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं.












Wednesday, June 24, 2015

'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह निभाएगें धोनी का रोल

मिल्खा सिंह और मेरीकॉम के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्मों के बाद अब क्रिकेटर धोनी की बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम होगा 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी'. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नीरज पाण्डेय.

इस फिल्म में धोनी का रोल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं. सुशांत इनदिनों रांची, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में धोनी के बीते लम्हों को फिर से सजोने के लिए दौरे कर रहे हैं. इसके अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट इस फिल्म में साक्षी का किरदार निभाएंगी और विराट कोहली की भूमिका में फवाद खान नजर आएंगे. युवराज सिंह के रोल के लिए धोनी के मित्र जॉन अब्राहम को चुना गया है और खबरों के मुताबिक इशांत शर्मा की भूमिका जायेद खान और जहीर खान की भुमिका में जावेद गुलाटी हैं.

पहली बनी दो बायोपिक फिल्मों मिल्खा सिंह और मैरीकॉम ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया था. अब देखना है कि धोनी के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म को दर्शको का कैसा रिस्पांस मिलता है.

इस फिल्म को इसी साल अक्टूबर के महीने में हिंदी समेत सात भाषाओं में रिलीज किए जाने का प्लान है.








Tuesday, June 16, 2015

मेरठ में अनूठी पहल, बिग बॉस के तर्ज पर छात्रों के लिए रियलिटी शो का आयोजन

मेरठ में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो का आयोजन किया जा रहा है. एक घर जिसमें चारो तरफ कैमरे लगे हुए हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि इस घर में लोगों झगड़े नहीं विज्ञान के प्रयोग देखने को मिलेंगे. यहां देश भर से चुने हुए विज्ञान के छात्र 10 दिनों तक रहेंगे और अलग-अलग प्रयोगों के माध्यम से काफी कुछ जानेंगे.

यह अनूठी पहल की है मेरठ के जिला विज्ञान क्लब एवं प्रगति विज्ञान संस्था और प्रोद्योगिकी परिषद लखनऊ ने. जिस घर में ये बच्चे रहेंगे उसे विज्ञान घर का नाम दिया गया है. इस घर को जिले के ट्रांस्लम स्कूल में तैयार किया गया है. सोमवार को प्रदेश कैबिनेट मंत्री मनोज सिन्हा ने विज्ञान घर का उद्घाटन किया. उन्होंने इसे एक अच्छी पहल बताया. सिन्हा ने कहा, 'हमें उम्मीद है यह अनूठी पहल कामयाब रहेगी और अगले साल और भी बड़े स्तर पर आयोजित होगी.'

इस विज्ञान घर को साइंस से संबंधित कई मॉडल्स से सजाया गया है. इस घर में रहने के लिए देश भर से 20 छात्रों का चयन किया गया है. अब ये छात्र अगले 10 दिनों तक कैमरों की निगरानी में इस घर में रहेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे छात्र भी काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है यह विज्ञान घर उन्हें काफी कुछ सिखाएगा. आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि यह पहल कामयाब रहेगी.





















Thursday, April 9, 2015

'दिल धड़कने दो' में आयशा मेहरा के रोल में प्रियंका चोपड़ा का लुक रिलीज

जोया अख्तर की अगली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा का लुक रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में प्रियंका आयशा मेहरा का किरदार अदा कर रही हैं.

प्रियंका इस किरदार में क्लासी अरबन लुक में नजर आ रही हैं. इस नए लुक में प्रियंका क्रोप टॉप, लिनन पेंट्स और सफारी हैट में नजर आ रही हैं. किरदार आयशा मेहरा एक बिजनेस परिवार से हैं और वह अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं लेकिन उसके  पति के साथ संबंध अच्छे नहीं है. इस फिल्म से पहले प्रियंका और रणवीर सिंह दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस कर चु‍के हैं लेकिन ऐसा पहली बार है कि दोनों इस फिल्म में भाई बहन के किरदार में नजर आएंगे. इन दोनों स्टार्स के मात पिता का रोल अदा कर रहे हैं अनिल और शेफाली.

फिल्म में अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी अहम रोल में नजर आएंगे. अनुष्का फिल्म में रणवीर के साथ रोमांस करेंगी तो वहीं फरहान प्रियंका के एक्स बॉयफ्रेंड के रोल में दिखेंगे. फिल्म में एक्टर राहुल बोस प्रियंका के पति के रोल में स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे.

इस फिल्म का ट्रेलर 15 अप्रैल को रिलीज होगा और यह फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है.













Monday, April 6, 2015

विज्ञापन जगत के ‘बादशाह’ बने आमिर खान, एक दिन में कमाए 30 करोड़ रुपए

नई दिल्ली. सिलेब्रिटी एंडोर्समेंट के मामले में आमिर खान ने सबको पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट ने सेलेब्रिटीज के एंडोर्समेंट पर एक रिपोर्ट पेश की है। इसमें आमिर खान को टॉप पर रखा गया है। आमिर एक ब्रैंड के विज्ञापन के लिए हर दिन 5 करोड़ रुपए ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के लिए भी एंडोर्समेंट साइन किया है। आमिर स्नैपडील के प्रोडक्ट्स को सेल करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए आमिर खान ने स्नैपडील से 30 करोड़ की डील साइन की है। इस एक डील ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को विज्ञापन जगत का नया 'बादशाह' बना दिया है। 
आमिर खान
आमिर ने स्नैपडील के साथ 30 करोड़ रुपये करार किया है। वह विभिन्न विज्ञापनों के जरिए एक दिन में पांच करोड़ रुपए कमाते हैं। आमिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि वह कोई भी विज्ञापन करने से पहले प्रोडक्ट, ब्रांड वेल्यू और अपनी इमेज के बारे में सब कुछ समझने के बाद ही हां बोलते हैं। उनके खाते में गोदरेज, इनक्रेडेबल इंडिया और सैमसंग मोबाइल जैसे ब्रांड के विज्ञापन हैं।













Monday, February 23, 2015

Times Group Present another Ultimate Punjabi RAP Song

Times Group Present another Ultimate Punjabi RAP Song


After the success of Saturday Saturday, Indeep Bakshi is back with the Party Anthem of 2015 - 36 Aayengi 36 Jayengi. Pump up the volume and enjoy this massive Punjabi hit.






Thursday, February 19, 2015

Badlapur Review: Badlapur is a dark, unflinching, fantastic film - Rediff.com Movies

STORY: Raghu's (Varun Dhawan) indefectible life is devastated, when a robbery episode kills his wife and son. The culprit Liak (Nawazuddin Siddiqui) refuses to let out the truth and is imprisoned for 20 years. Refusing to move on, Raghu harbours in him the tryst for truth. Can he avenge the deaths of people who meant the world to him? And, is being devoured by the feeling of revenge as gratifying as his volcanic rage had promised?



REVIEW: Badlapur is a gobsmacking movie that suffuses on screen - a deftly written story, spectacular performances and an intelligently layered screenplay. What works best here is the film's unpredictability. From the minute it begins, you're latched to your seat with your heart throbbing in your mouth and your throat frequently choking up. For the sheer impact the movie conjures up, writer-director Sriram Raghavan deserves a bow!

Mixing grit and suspense in the right measure, Sriram allows his film to take the risky path in keeping you invested, ably playing his motley bunch of characters. While the layers smoothly unfold in this vendetta affair, Raghavan's clarity of vision keeps the narrative seamless. The wicked humour sprinkled abruptly in the sequences draws one further into this movie. The excessive gore might be considered superfluous but is vital for the impact it has.

The driving force here are the actors who evolve the story. Varun's measured acting and sincere eyes draw empathy. With each scene, the intense hues he brings to Raghu, unravel. Nawaz is superlative as Liak, bringing a sinful streak of twisted comedy, teaming it with unabashed swagger. The ladies deliver adequately, but it's Huma Qureshi who brings more to her role than what it holds.

Though the film's second hour meanders and is a tad long, the compelling climax and memorable scenes, like the one where Liak reveals the truth that Raghu had desperately been seeking, trivializes these flaws. Added to it, Sachin-Jigar's haunting music adds a piercing quality.

Brisk and absorbing, concluding differently than expected, Badlapur is an inspired film that dangerously attempts to change the landscape of the thriller genre in Bollywood.
SEE ALSO

In-depth Analysis

Our overall critic’s rating is not an average of the sub scores below.
Direction
3.5/5
Story
4/5
Music
4/5
Action
3.5/5




Friday, February 13, 2015

Roy review: What is Ranbir Kapoor doing in a movie like this?

Roy review: What is Ranbir Kapoor doing in a movie like this?























The most obvious and good fact about Roy is that its story isn’t borrowed from any Bollywood or Hollywood’s earlier suspense or con dramas. Vikramjit Singh brings in a fresh tale uninspired from any other flick and delivers it with a strong cast, which everyone has been talking about ever since its conceptualization. 
There was a necessity to rope in these three stars so that you are hooked on to your seats while watching the flick, which demands your patience and devotion.
The con-man story, which our onscreen filmmaker Kabir (Arjun Rampal) has been capitalizing over, isn’t fast-paced or stuffed with innumerable action sequences.








Thursday, February 5, 2015

Shreya Ghoshal Wedding Tonight ?

Shreya Ghoshal Wedding Tonight ?






हिन्‍दी सिनेमा की जानी मानी सिंगर श्रेया घोषाल आज शादी के बंधन में बंध सकती हैं.
खबरों की माने तो इंडस्‍ट्री में चर्चा है कि गुरुवार को श्रेया शादी कर सकती हैं. श्रेया की शादी की अफवाएं पहले भी बॉलीवुड में खूब चर्चा में रही हैं. असल में इस बारे श्रेया ने खुद इशारा किया है. श्रेया ने हाल ही में ट्विटर पर एक कमेंट पोस्‍ट किया था जिसमें उन्‍होंने कहा कि, ' मैं बहुत  नर्वस हूं, इससे पहले मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया. जो भी होगा मैं आपको जरूर बताउंगी, लेकिन मुझे आपकी शुभकामनांए चाहिए.' 

Friday, March 18, 2011

Ranveer To Shedding His Delhi Image


Ranveer Singh is in intense workshops at Yash Raj to get rid of his Delhi accent and mannerisms, since his next goes on the floors in 10 days' time Ranveer Singh is in intense workshops at Yash Raj to get rid of his Delhi accent and mannerisms, since his next goes on the floors in 10 days' time After a Yash Raj launch and a hit with his debut film Band Baaja Baraat, Ranveer Singh has a lot of responsibilities on his shoulders now. For his next Ladies Versus Ricky Bahl, produced by Yash Raj, the actor has locked himself in Yash Raj Studio and has been undergoing intense training for his role to shed his 'Delhi boy' image. A friend of Ranveer said, "It's been over two weeks that Ranveer has been practically living in Yash Raj Studio. In less than 10 days his next, Ladies Versus Ricky Bahl is going on floors. The actor is playing a cool young boy, not from any particular region, but surely he cannot be carrying the image of 'Bittu Sharma' from his debut film." The friend continues, "He has been taking workshops for his character in regard to his body language and body movements. He has also been taking diction classes to get rid of his Delhi accent. Ranveer is actually from Mumbai but everyone thinks of him as a Delhi-ite. In the past two weeks he has been practising and rehearsing for over 14 hours and only goes home to sleep. He is working very hard to change his image, so the audience can also perceive and see him in a different light." "During the making of Band Baaja Baraat he rode the Delhi buses, ate at roadside stalls, visited the local colleges, mingled with the citizens to get into the Delhi boy mould. And now he is working on the lingo and behaviour of a young cool kid of today's generation. In this film he is a con man who dupes various girls with his charm until he meets his match with whom he falls in love," added the friend. Ranveer confirmed, "I am having my workshops with my director Maneesh Sharma. I am working hard to get out of my 'Bittu Sharma' image, to get into the character for my new film."
[Source]

Wednesday, March 16, 2011

Munni' Booked In The Guinness Book Of World Records

" Munni Badnaam Hui" has entered the Guinness Book of World Records. Over 1200 people danced for three minutes on the song, led by Malaika Arora Khan, in Melbourne, Australia .

The event was organised by Indian Film Festival 2011 director Mitu Bhowmick Lange. Malaika also received a certificate for setting the record. The earlier record was set in Singapore when over 1008 people danced on a song.

Arbaaz Khan and Malaika Arora are in Melbourne for the Indian Film Festival as Dabangg was screened on the opening night.

Over the weekend, an attempt was made to break the world record for the largest number of people who danced to a song doing the same steps together at a public place.

Over 1,200 people danced to 'Munni Badnaam Hui' at the Melbourne Park beating the earlier record, set in Singapore when 1,008 people danced in public.

Another record for Munni

The Guinness Book adjudicators were present. Says Malaika, "The Guinness people were very strict with the rules."


Monday, March 7, 2011

Bollywood New Releases - Hindi Movies

Yeh Faasley - Hindi Movie
Yeh FaasleyRelease Date : 04,Mar 2011
About Movie | Photos
DirectorYogesh Mittal
ProducerOm Prakash Mittal
StarringAnupam Kher, Pavan Malhotra, Rushad Rana, Tena Desae, Seema Biswas, Satyajit Sharma, Kiran Kumar, Suhasini Mulay, Sudha Chandran
Satrangee Parachute - Hindi Movie
Satrangee ParachuteRelease Date : 25,Feb 2011
About Movie | Photos
DirectorVineet Khetrapal
ProducerVineet Khetrapal
StarringJackie Shroff, Kay Kay Menon, Zakir Hussain, Rajpal Yadav, Sanjay Mishra, Rupali Ganguly, Lilliput, Siddhartha Sanghani, Rajvi Suchak



Tanu Weds Manu - Hindi Movie
Tanu Weds ManuRelease Date : 25,Feb 2011
About Movie | Photos
DirectorAnand Rai
ProducerShailesh Singh, Vinod Bachchan, Surya Singh
StarringR. Madhavan, Kangna Ranaut, Jimmy Shergill, Ravi Kishan, Ejaaz Khan, Rajendra Gupta, K. K. Raina, Deepak Dobriyal, Swara Bhaskar



7 Khoon Maaf - Hindi Movie
7 Khoon MaafRelease Date : 18,Feb 2011
About Movie | Photos
DirectorVishal Bhardwaj
ProducerVishal Bhardwaj, Ronnie Screwvala
StarringPriyanka Chopra, Neil Nitin Mukesh, Naseeruddin Shah, John Abraham, Irrfan Khan, Usha Uthup, Annu Kapoor



Kaccha Limboo - Hindi Movie
Kaccha LimbooRelease Date : 18,Feb 2011
About Movie | Photos
DirectorSagar Ballary
ProducerSahara Motion Pictures, A Park Bench Motion Pictures Production
StarringAtul Kulkarni, Sarika, Vinay Pathak, Rukhsar, Chinmay Kambli, Arman Malik, Rajesh Khattar



Masti Express - Hindi Movie
Masti ExpressRelease Date : 18,Feb 2011
About Movie | Photos
DirectorVikram Pradhan
ProducerVikram Pradhan, Siddhanta Ashdhir
StarringRajpal Yadav, Johny Lever, Divya Dutta, Manoj Joshi, Razzak Khan, Vijay Patkar



Patiala House - Hindi Movie
Patiala HouseRelease Date : 11,Feb 2011
About Movie | Photos
DirectorNikhil Advani
ProducerBhushan Kumar, Mukesh Talreja, Kishan Kumar, Twinkle Khanna, Zoeb Springwala
StarringAkshay Kumar, Anushka Sharma, Rishi Kapoor, Dimple Kapadia, Prem Chopra, Hard Kaur, Soni Razdan, Tinu Anand, Kumud Mishra, Jeneva Talwar, Masood Akhtar



Angel - Hindi Movie
AngelRelease Date : 11,Feb 2011
About Movie
DirectorGanesh Acharya
ProducerGanesh Acharya
StarringNilesh Sahay, Maddalsa Sharma, Aruna Irani, Manoj Joshi, Vaishali Thakkar





Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More