Wednesday, June 24, 2015

'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सुशांत सिंह निभाएगें धोनी का रोल

मिल्खा सिंह और मेरीकॉम के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्मों के बाद अब क्रिकेटर धोनी की बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम होगा 'एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी'. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नीरज पाण्डेय.

इस फिल्म में धोनी का रोल बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कर रहे हैं. सुशांत इनदिनों रांची, जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में धोनी के बीते लम्हों को फिर से सजोने के लिए दौरे कर रहे हैं. इसके अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट इस फिल्म में साक्षी का किरदार निभाएंगी और विराट कोहली की भूमिका में फवाद खान नजर आएंगे. युवराज सिंह के रोल के लिए धोनी के मित्र जॉन अब्राहम को चुना गया है और खबरों के मुताबिक इशांत शर्मा की भूमिका जायेद खान और जहीर खान की भुमिका में जावेद गुलाटी हैं.

पहली बनी दो बायोपिक फिल्मों मिल्खा सिंह और मैरीकॉम ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया था. अब देखना है कि धोनी के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म को दर्शको का कैसा रिस्पांस मिलता है.

इस फिल्म को इसी साल अक्टूबर के महीने में हिंदी समेत सात भाषाओं में रिलीज किए जाने का प्लान है.








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More