https://www.luminouseshop.com

https://www.luminouseshop.com

Luminouseshop Offers Inverter's Battery, Fan, LED Fan, Solar Pannel and more At Wholesale Price With Free Shipping - Cash On Delivery

https://www.luminouseshop.com

Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

Monday, July 13, 2015

RPF जवान ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रि‍कॉर्ड

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दक्षिण मध्य रेलवे के जवान मधुसुदन राव ने ताइक्वांडो जिडोक्वान में एक घंटे में 56148 'पूर्ण कांटेक्ट किक' के साथ नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

ताइक्वांडो जिडोक्वान मार्शल आर्ट का एक प्रकार है.

दक्षिण मध्य रेलवे ने विज्ञप्ति में कहा, 'वर्तमान में सिकंदराबाद के रेल निलायम में काम कर रहे मधुसुदन राव ने ताइक्वांडो जिडोक्वान (कोरियाई मार्शल आर्ट) में गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने नवंबर 2014 में तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की.'

एससीआर ने बताया कि राव ने एक घंटे में 36140 किक मारने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा.













Friday, May 1, 2015

पापा बनने वाले हैं मेस्सी, शेयर की प्रेगनेंट पत्नी की तस्वीर

अर्जेंटीना और बार्सिलोना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी एक बार फिर पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की तस्वीर भी डाली है. चार बार बैलोन डि ओर के विजेता रहे 27 वर्षीय मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर डाली है जिसमें उनका बेटा थिएगो (अपनी मां) एंटोनेला रोकुजाओ का पेट चूम रहा है.


उन्होंने इसमें लिखा है, ‘हम तुम्हारे स्वागत के लिए उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं. तुम्हें बेहद प्यार करते हैं. थियागुई, मां और पापा.’ 

अर्जेंटीना का स्थानीय मीडिया फरवरी से ही मेस्सी के पिता बनने को लेकर अटकलबाजी कर रहा था. इसके अनुसार रोकुजाओ तीन महीने से प्रेग्नेंट हैं. न्यूजपेपर क्लेरिन ने कहा कि यह जोड़ा जानता है कि उनका लड़का होगा और जिसका नाम बेंजामिन रखा जाएगा. मेस्सी और रोकुजाओ का पहला बेटा नवंबर 2012 में हुआ था.








Wednesday, April 15, 2015

ट्विटर पर कांबली ने दी सिद्धू और रमीज रजा को गाली, फिर मांगी माफी

पहले ही विवादों में रह चुके पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को कुछ ऐसी ट्वीट शेयर की गई जिससे हंगामा मच गया. विनोद कांबली की इस ट्वीट में आईपीएल में कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू और रमीज रजा को गालियां दी गई थीं.



ट्वीट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सिद्धू और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज रजा को पागल बताया गया. हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और विनोद कांबली ने ट्वीट करके बताया कि उनके अकाउंट से उनके एक दोस्त ने ये ट्वीट किया था.
विनोद कांबली इससे पहले सचिन तेंदुलकर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि तेंदुलकर चाहते तो कांबली का क्रिकेटिंग करियर कुछ और लंबा हो सकता था.








भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार

हाल ही में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का टीम इंडिया की वनडे रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है.भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है .
भारत के 116 अंक हैं और वह वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 6 अंक पीछे है. आस्ट्रेलिया 122 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका (112 ), श्रीलंका (108), न्यूजीलैंड (107), इंग्लैंड (101) और पाकिस्तान (95) का नंबर आता है.
पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार जाता है तो उसे सातवां स्थान गंवाना पड़ सकता है. यह सीरीज शुक्रवार से मीरपुर में शुरू होगी. लेकिन अगर वे सीरीज 3-0 से जीत जाते हैं तो इग्लैंड के 6 अंक की बढ़त को कम कर सकते हैं. पाकिस्तान अगर 2-1 से जीत दर्ज करता है तो वह 95 अंक के साथ सातवें स्थान पर बनी रहेगी.
कोहली चौथे नंबर पर
इस बीच भारत के तीन बल्लेबाज विराट कोहली, शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दस में शामिल हैं. कोहली भारत से शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं. वह विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. धवन नंबर छह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें स्थान पर हैं. एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. इस बीच गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क इस सूची में शीर्ष पर हैं.










Thursday, April 2, 2015

सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर ने कहा, 'मेरी मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं सचिन सर'

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार गौतम के बारे में आप काफी कुछ सुन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर खुद इस फैन की एक मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं. इतना ही नहीं सुधीर को सचिन के घर जाने के लिए कोई रोक टोक नहीं है और वो हर साल उनके लिए लीची लेकर जाते हैं.
एक एफएम चैनल को दिए गए इंटरव्यू सुधीर ने इन सभी बातों का खुलासा किया है.
मिस्ड कॉल का जवाब ऐसे देते हैं तेंदुलकर
सुधीर ने बताया, 'जब कभी जरूरत होती है तो मैं सचिन सर को कॉल करता हूं, वो फोन उठा कर कहते हैं रखो सुधीर हम करते हैं. जब वो विदेश में भी होते हैं तब भी कॉल करते हैं. जब हमें बहुत ज्यादा जरूरत होती है तभी हम उनको कॉल करते हैं.'
हर साल सचिन के लिए लीची ले जाता हूं...
सुधीर ने कहा, 'सचिन सर के घर मैं कभी भी जा सकता हूं. हर साल उनके लिए लीची ले जाते हैं. मेरी ट्रेन ऐसी है जो सुबह 3 या 3:15 बजे पहुंचाती है. हम ऑटो लेकर सचिन सर के घर 4 या 4:10 तक पहुंचते हैं. कभी कभी ट्रेन समय से पहले पहुंचा देती है. उनके घर में बिना रोक टोक मेरी एंट्री होती है. ये उनका सबसे बड़ा उपकार है.'
सचिन के खत से जुर्माना देने से बचे सुधीर
सुधीर ने बताया, 'सेब खाते खाते मेरे बैग में गिर गया था. कटा सेब बैग में गिरा था और उसके ऊपर कपड़े रख लिए. ऑकलैंड एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन हो गया कस्टम हो गया. बैग से आधा सेब निकला उसका जुर्माना 400 डॉलर था. फिर दूसरा बैग भी चेक करवा दिया गया. दूसरे बैग में पेंट रिमूवर था, उस पर भी जुर्माना लगा. सचिन सर ने लेटर लिखकर बचाया.'
मैच वाले दिन खाना नहीं खाता
सुधीर के मुताबिक, 'जिस दिन मैच होता है सिर्फ चाय, पानी और जूस पीते हैं. पूरे दिन शंख बजाता हूं, झंडा लहराता हूं. जीतने के बाद ही अन्न ग्रहण करता हूं.'
इतने मैच देख चुके हैं सुधीर...
सुधीर ने बताया, 'मैंने 252 वनडे, 63 आईपीएल और चैंपियंस लीग के मैच, 42 टेस्ट मैच, 32 टी-20 और 3 रणजी ट्रॉफी मैच देख चुका हूं.'
पाकिस्तान फैन ने जब साथ लगाया हिंदुस्तान के लिए नारा...
'वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच था. आयरलैंड के फैन्स ने घेर लिया था. पाकिस्तानी फैन जिन्हें सब 'चचा' भी कहते हैं. आए और मिलकर हिंदुस्तान के लिए नारे लगाने लगे. हमने हिंदुस्तान का नारा इतनी तेज लगाया कि वहां से आयरिश फैन्स चले गए. पाकिस्तानी फैन का शुक्रिया अदा करता हूं.'
संन्यास ले चुका हूं मैं...
सुधीर ना शादी करेंगे ना गृहस्थ जीवन बिताएंगे, जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'हम सचिन सर को भगवान मान चुके हैं. वो क्रिकेट के भगवान हैं. हम जब तक हैं टीम इंडिया को चीयर करते रहेंगे. जब तक मैदान में आएंगे सचिन सर का नाम लिखकर आएंगे. जब तक हम रहेंगे सचिन सर का नाम हर स्टेडियम में जाएगा.'





Tuesday, March 31, 2015

भारत की हार पर शाहिद अफरीदी गुनगुनाए, 'मौका...मौका'

आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी 'मौका' मिल ही गया. भले ही वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा नहीं पाए लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार पर वे चुटकी लेने का मौका नहीं चूके.
अब 'मौका-मौका' से BCCI को चिढ़ा रहे हैं पाकिस्तानी
वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले अफरीदी ने धोनी के धुरंधरों का मजाक पॉपुलर 'मौका मौका' एड कैंपेन गुनगुना कर उड़ाया.
दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी शो में जब अफरीदी से सेमीफाइनल में भारत की हार पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो वे 'मौका मौका' गाने लगे. स्टूडियो में मौजूद दर्शकों ने भी इसका जबरदस्त समर्थन किया.






Saturday, March 14, 2015

धोनी के सपोर्ट से बना डोमेस्टिक से इंटरनेशनल बॉलरः मोहम्मद शमी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी में वो काफी सहज महसूस करते हैं. शमी ने कहा कि धोनी की बेस्ट बात है कि वो कभी कुछ डिमांड नहीं करते.
द बेस्ट हैं धोनी...
शमी ने कहा कि उनके समर्थन के कारण बंगाल का यह तेज गेंदबाज बड़ी सहजता से घरेलू से अंतरराष्ट्रीय स्तर का गेंदबाज बन गया. शमी ने टूर्नामेंट में अब तक भारत की ओर से सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं. शमी से पूछा गया कि उनके दो साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में धोनी का क्या योगदान रहा, उन्होंने कहा, ‘वह जिस तरह से टीम का नेतृत्व करते हैं और जिस तरह से गेंदबाज के रूप में उन्होंने मुझे संभाला वह मुझे पसंद है. मैंने सभी फॉरमैट में उनके नेतृत्व में डेब्यू किया. जब भी वह कप्तानी कर रहे होते हैं तो मैं तनाव में नहीं रहता. मैं बहुत आराम से खेलता हूं.’

उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, ‘वह उन कप्तानों में नहीं हैं जो मुझसे किसी चीज की डिमांड करें. वह ऐसे कप्तान हैं जो मुझे मेरी गलतियां के बारे में बताते हैं और भविष्य में उन्हें नहीं दोहराने के लिए कहते हैं. वह कभी गुस्सा नहीं होते. वह बड़ी शांति से अपनी बात रखते हैं और स्थिति का सामना करते हैं जिससे गेंदबाजों को मदद मिलती है.’
बंगाल से ज्यादा सहज टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में लगता है शमी ने कहा कि किसी भी गेंदबाज के लिए जरूरी है कि उसे कप्तान का समर्थन मिले और धोनी यही कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अपनी घरेलू टीम (बंगाल) के बजाय वह भारतीय ड्रेसिंग रूम में अधिक सहज महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘गलतियों के बावजूद कप्तान का समर्थन बेहद अहम होता है और धोनी ऐसा करते हैं. यह मेरे लिए अच्छी बात है कि मैंने उनकी कप्तानी में डेब्यू किया.’
प्लान ए ना काम करे तो प्लान बी करते हैं इस्तेमाल
शमी से पूछा गया कि भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई अपनी रणनीति पर किस तरह से अमल कर रही है जिसके कारण उन्होंने अब तक विरोधी टीमों को पांचों मैचों में आउट किया है, उन्होंने कहा, ‘यह इस पर निर्भर करता है कि कैसी परिस्थितियां हैं और आपकी रणनीति क्या है.’ उन्होंने कहा, ‘आपको रणनीति पर काम करके उसके अनुसार गेंदबाजी करनी होती है. गेंदबाज होने के कारण आपकी अपनी रणनीति होती है और कप्तान की भी योजना होती है. आपको गेंदबाजी करते समय दोनों अपने दिमाग में रखने होते हैं. हम इन रणनीतियों के हिसाब से चलते हैं. अगर ‘प्लान ए’ नहीं चल पाता है तो फिर ‘प्लान बी’ को आजमाते हैं.’

अच्छी बुरी फॉर्म खेल का हिस्सा
भारतीय गेंदबाजों का ऑस्ट्रेलियाई दौरे में काफी लचर प्रदर्शन रहा था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. शमी ने कहा, ‘अच्छा और बुरा दौर खेल का हिस्सा है और क्रिकेटर के रूप में आपको अच्छे और बुरे दिनों से गुजरना पड़ता है. मेरे लिए यह लंबा दौरा रहा है. टेस्ट मैच खेलते हुए आपकी मानसिकता और प्रैक्टिस फॉरमेट के मुताबिक होता है. इसी तरह से मानसिकता बदलती रहती है.’

बुरे दिनों को भूल जाना चाहिए...
उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल नहीं है. हम जूनियर नहीं है जहां आपको कुछ चीजें सिखायी जाती है. हम खेल के फॉरमैट के मुताबिक अपनी मानसिकता बदलते हैं. बुरे दिनों को याद करने से आपकी सोच प्रभावित होगी. इससे बेहतर यही है कि आगे के बारे में सोचा जाए.’ जिंबाब्वे के खिलाफ मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘विरोधी टीम कोई भी हो हम हमेशा मैच जीतने पर ध्यान देते हैं. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और हम वैसा ही खेलना चाहते हैं जैसा अब तक खेल रहे हैं. जिंबाब्वे के खिलाफ इसमें कोई अंतर नहीं आएगा.’




Monday, March 9, 2015

WC : टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल जीती तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा मैच



वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 6 टीमों की एंट्री पक्की है। पूल बी से इंडिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। वहीं, पूल ए से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की एंट्री होगी। दोनों पूल में चौथे स्थान को लेकर संघर्ष है। इंडिया का मुकाबला 19 मार्च को इंग्लैंड या बांग्लादेश से होगा। इंग्लैंड के अासार ज्यादा हैं। क्वार्टर फाइनल में अगर टीम इंडिया जीत गई तो उसे सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर खेलना होगा।
रही बात पाकिस्तान की तो फाइनल से पहले इंडिया के साथ उसका मैच होने की उम्मीद नहीं है। फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला तभी होगा जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से क्वार्टर फाइनल और साउथ या अफ्रीका श्रीलंका से सेमीफाइनल जीत जाए और इंडिया भी फाइनल में पहुंच जाए।
ये टीमें खेलेंगी क्वार्टर फाइनल
क्वार्टर फाइनल
कब
कौन खेलेगा
मैच
पहला
18 मार्च, सिडनी
पूल ए की नंबर 3 टीम वर्सेस पूल बी की दूसरे नंबर की टीम
श्रीलंका वर्सेस साउथ अफ्रीका
दूसरा
19 मार्च, मेलबर्न
पूल ए की नंबर 4 टीम वर्सेस पूल बी की पहले नंबर की टीम
*इंग्लैंड या बांग्लादेश वर्सेस इंडिया
तीसरा
20 मार्च, एडिलेड
पूल ए की नंबर 2 टीम वर्सेस पूल बी की तीसरे नंबर की टीम
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान
चौथा
21 मार्च, वेलिंगटन
पूल ए की नंबर 1 टीम वर्सेस पूल बी की चौथे नंबर की टीम
**न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्ट इंडीज या आयरलैंड
(*इंग्लैंड तभी क्वार्टर फाइनल खेल सकेगी जब वह बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हरा दे। बांग्लादेश को इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए मैच में से कोई एक मैच जीतना होगा। तभी वह क्वार्टर फाइनल खेल पाएगी।)
(**आयरलैंड तभी क्वार्टर फाइनल में आएगी जब वह इंडिया और पाकिस्तान से बचे मैच में से कोई एक जीत ले। वेस्टइंडीज तभी क्वार्टर फाइनल खेल पाएगी जब वह यूएई से जीत जाए और आयरलैंड अपने दोनों बचे हुए मैच हार जाए।)
सेमीफाइनल में क्या बनेगी स्थिति
सेमी फाइनल
कब
कौन खेलेगा
संभावना
पहला
24 मार्च, ऑकलैंड
दूसरे क्वार्टर फाइनल का विनर वर्सेस चौथे क्वार्टर फाइनल का विनर
*इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड
दूसरा
26 मार्च, सिडनी
पहले क्वार्टर फाइनल का विनर वर्सेस तीसरे क्वार्टर फाइनल का विनर
**साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया
(* बशर्ते, दूसरे क्वार्टर फाइनल में इंडिया इंग्लैंड या बांग्लादेश को हरा दे और चौथे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड वेस्ट इंडीज या आयरलैंड को हरा दे।)
(** बशर्ते, पहले क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका श्रीलंका को हरा दे और तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा दे)



Wednesday, February 18, 2015

दक्षिण अफ्रीकी टीम को गैरी कर्स्टन ने बताई टीम इंडिया की कमजोरियां

मेलबर्न : भारतीय टीम ने जहां रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के कठिन मुकाबले के लिये आज नेट पर पसीना बहाया , वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में तैयारी में जुटी है ।


कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारत के कोच रहे और उनके मार्गदर्शन में भारत ने विश्व कप जीता था । उन्हें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी और तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड के साथ सलाहकार नियुक्त किया है ।
कर्स्टन और हस्सी ने मिलकर 26845 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं जबकि एलेन डोनाल्ड 12 साल के अपने कैरियर में 602 विकेट ले चुके हैं । तीनों यहां सेंट किल्डास ओवल जंक्शन मैदान पर टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद थे । चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का आठवां सत्र खेलने जा रहे हस्सी बल्लेबाजों खासकर जेपी डुमिनी और किंटोन डिकाक पर पैनी नजर रखे हुए थे ।
उधर पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम के लिये भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस चिंता का सबब बनी हुई है क्योंकि यहां आज नेट अभ्यास के दौरान यह तेज गेंदबाज सहज नजर नहीं आया । भुवनेश्वर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत से पहले टखने में चोट लगी थी । वह सिर्फ सिडनी में आखिरी टेस्ट खेल सके लेकिन लय हासिल करने के लिये जूझते नजर आये ।

Tuesday, February 17, 2015

Reliance Communications partners with Twitter for cricketing action

Reliance Communications partners with Twitter for cricketing action







Reliance Communications (RCom), part of the Anil Ambani-led group, which is the global telecom sponsor of the ICC World Cup 2015, has partnered with Twitter to provide its customers with a platform to follow the global commentary as the world’s 14 best cricketing nations compete for the tag of the champion team, with no data charges.
Customers who do not have a Twitter account can also access cricket-related Tweets by logging on to www.rcom.co.in/cricket on their mobile phones throughout the duration of this global event - from February 13 to March 31, 2015, a company statement said on Tuesday.
“Here, RCOM customers can engage with players, commentators and celebrities, watch exclusive pictures and videos and of course remain updated with all the latest scores without incurring any data charges,” it said.
“Cricket is best enjoyed with friends and the fun doubles when you can share exchange with all friends instantly. It is with this thought that Reliance has made Twitter free and inclusive, so that our customers can get the most of this World Cup,” Gurdeep Singh, chief executive officer, consumer business, Reliance Communications said.
“As a platform for live, public conversations, Twitter has changed the way people connect with sporting and global events including cricket tournaments. All the exciting action on and off the pitch as well as the roar of the Indian cricket fans from Jamnagar to Itanagar, and Srinagar to Coimbatore, will be heard on Twitter,” said Arvinder Gujral, director of Business Development, India and SE Asia, Twitter.
“Through this partnership, Reliance Communications will enable millions of subscribers across the country to join this cricket party for free and in real-time via Twitter,” he added.
The company said customers will also be able to follow their favourite accounts and get updates without any data charges from Team India, @BCCI and its players, including skipper M.S. Dhoni (@msdhoni) or Vice Captain Virat Kohli (imvkohli), the voice of Indian cricket Harsha Bhogle (@bhogleharsha), as well as international legends like Viv Richards (@vivrichards56) and Shane Warne (@ShaneWarne), among many others.







Tuesday, February 10, 2015

ICC World Cup 2015 Tickets Online

ICC World Cup 2015 Tickets Online


If you are looking for ICC World Cup 2015 Tickets Online ?? so just visit given below link 





Follow the Cricket World Cup, 14 Feb-28 Mar, 2015 in Australia and New Zealand. Official source of tickets, news, schedules, video highlights & photos.





India v/s Pakistan in ICC World Cup 2015

India v/s Pakistan in ICC World Cup 2015


India vs Pakistan, 4th Match Pool B. Series: ICC Cricket World Cup 2015. Date: Sun, Feb 15, 2015. Venue: Adelaide Oval, Adelaide. India Team.





ICC Cricket World Cup, Game 4
Sunday 15 February, 9:00 am
Adelaide Oval, Adelaide







Monday, March 21, 2011

Sehwag Fit To Play Against Australia

In what is bound to lift the spirits of the Indian cricket team ahead of the World Cup quarterfinal clash against Australia, dashing opener Virender Sehwag has been declared fit and is likely to play the match in Ahmedabad on Thursday.

Sehwag had to sit out of Sunday's game in Chennai against West Indies due to a knee injury. Sehwag's knee has been bothering him since the start of the World Cup. India won the match by 80 runs and came second in the Group B.

Suresh Raina or Yusuf Pathan will most likely make way for Sehwag against Australia. Pathan has struggled throughout the tournament and Suresh Raina also failed with the bat in the last match against West Indies.

In his absence, Gautam Gambhir had opened the innings with Sachin Tendulkar..

India will play Australia on Thursday at Sardar Patel Gujarat Stadium at Motera and India are seen as the favourites to win the match as defending champions have been struggling with both bat and ball.

[Source]

Friday, March 11, 2011

India Gear Up For Tough South Africa Challenge

While cricket fans rejoice the arrival of the weekend and a prospect of a magnificent clash between India and South Africa at the on-going World Cup, it promises to be a gruelling day in office for the players. Stationed in Nagpur for the big Saturday game, South Africa present the biggest challenge to the Indians in the Group B league phase thus far.

What finally transpires at the VCA Stadium at Jamtha is anyone's guess; pre-game its evident the South Africans are a relaxed lot with a point to prove. The pressure of expectations is gnawing at the Indians for whom this contest is crucial to gain some psychological advantage.

It is essentially a battle between the India's batting prowess and the South Africans' bowling firepower. With the likes of Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Yuvraj Singh, Zaheer Khan and MS Dhoni from India pitted against prolific talents like Jacques Kallis, Graeme Smith, Hasim Amla and Dale Steyn - spectators are guaranteed a thrilling contest. Both teams come into the clash with reputations to defend, adding further weight to their high-profile arsenal.

Indian captain-cool MS Dhoni is currently under intense scrutiny for his constant support to under-forming leg-spinner Piyush Chawla. With sharp criticism on India's bowling doing the rounds, how he tweaks this department for the match will be the subject of many debates. The team's bowling strategy assumes special importance against a side like South Africa who has a tendency to disintegrate against slow bowlers.

Dhoni's usual preference is for two pacers and two spinners. However the pitch in Nagpur is different from the slow and low turf at the Kotla - here it's a flat pitch. Thus there's much speculation on what surprises Dhoni has up his sleeve. Fortunately Yuvraj Singh has made himself useful as the fifth bowler and an effective one too. That leaves Dhoni with the task of identifying two bowlers who will assist Zaheer Khan and Harbhajan Singh in their work against the opponent's batting order and get the combination right before the knock-out stages begin.

Despite being undone rather easily in their last match against England, the South Africans are projecting an easy confidence in their gait. Their take is they're past the stage of faltering at crucial times, no matter what the circumstances. But, as cricketing history has shown, such feats are easier said than achieved. Their dismal performance in the previous game has put a question mark on their claim. With pride at stake, the South Africans have ample reason to want this victory desperately – even though they're not showing it.

There is one little worry for Smith. Leg-spinner Imran Tahir, who fractured his left thumb during the England match, is yet to recover well. The South African skipper said decision on Tahir will be taken on Saturday morning.

Who should India guard against

Hashim Amla

You don't score 8 100s and 12 50s in 45 ODIs if you don't have exceptional talent. If there's one South African batsman who enjoys Indian bowling, then it is Amla. He averages 61.83 in seven ODIs against India and he also has great memories of Nagpur, having scored a double century last year in a Test match. India must get him back in the pavilion as early as possible if they have to restrict SA.

Dale Steyn

The one man who has stood out in every South African success against India. His pace and movement can make life very uncomfortable for the Indians. He will also enjoy the true surface at Jamtha because bowlers who bend their backs get a lot of help there. He also has a good record against Virender Sehwag, who might be key to India's victory chances.

Key clashes

M Morkel vs V Sehwag

One has the bounce, the other has the strokes to deflate any bowling attack. Morkel will try and aim at Sehwag's ribcage and cramp the Indian dasher. Sehwag, on the other hand, will try and latch on to anything that's pitched outside the off-stump. It will be an arresting contest and the winner will decide which team wins.

L Tsotsobe vs S Tendulkar

The battle of the two Ts in the Test series in South Africa captured everyone's imagination. Time for the Master to show why he is called exactly that when he comes up against Tsotsobe. Left-armers have historically troubled the Indian legend. On a flat pitch it is unlikely that Sachin will allow him to settle.

J Botha vs Y Pathan

The off-spinner and the vice-captain might not have got to play had Imran Tahir been fit. But with Tahir's fitness worries, Botha becomes an automatic choice. Pathan really took to Botha in the ODI series. But here Botha may get more help with the doosra and if Pathan gives him the charge early, it may trouble him.

[Source]

Saturday, March 5, 2011

No New Deal In NFL Labor Talks - Deadline Extended

WASHINGTON – Let's make a deal?

Not quite.

There is still time, though.

The NFL and the players' union need to figure out a way to bridge major gaps on core issues if they're going to negotiate a new collective bargaining agreement. They gave themselves an extra week to try to do that, agreeing Friday to extend the deadline a second time.

The current labor deal had been set to run out Thursday night. But the sides used an initial 24-hour extension to discuss and vote on the lengthier delay. Now the league and union will take a break over the weekend to assess their positions, resume mediation Monday, then have until the end of next Friday to talk.

"We're obviously having a lot of dialogue," Commissioner Roger Goodell said Friday, the 11th day that he and NFL Players Association executive director DeMaurice Smith have spent time at the Federal Mediation and Conciliation Service. "We met for a lot of days. And we are going to meet for more."

If the seven-day extension can be viewed as the first true signal that owners and players might avoid a protracted legal skirmish and work stoppage, it nevertheless is rather clear they are not close to a new CBA.

"It's a challenge," NFL general counsel and lead labor negotiator Jeff Pash said. "We've got very serious issues. We've got significant differences."

Most significant: money.

One person with knowledge of the negotiations told The Associated Press that the NFLPA has not agreed to any major economic concessions — and that the NFL has not agreed to the union's long-held demand that the league completely open its books and share all financial information.

The person spoke on condition of anonymity because mediator George Cohen asked everyone involved not to comment publicly on the substance of the talks.

No one would say whether yet another extension would be possible if no new deal is reached by next Friday.

Goodell and Pash declined to discuss any substantive details of the bargaining when they spoke to reporters outside Cohen's office at about 3 p.m. Smith also avoided revealing specifics while addressing media on a sidewalk in front of the NFLPA's headquarters about three city blocks away.

Referring to next week's round of bargaining, Smith said: "We look forward to a deal coming out of that."

But when asked whether mediation helped rebuild trust between the sides after what had been months of public acrimony, Smith replied: "When you say something about 'trust' or when you raise issues about things like 'confidence' — none of those things are repaired quickly."

If the sides hadn't extended the CBA, the union was prepared to decertify Thursday, meaning it no longer would represent the players, who would be giving up their rights under labor law and instead take their chances in court under antitrust law. The NFLPA took that course in 1989, then eventually formed again.

The owners, meanwhile, could have locked out the players, raising the specter of games lost to a work stoppage for the first time since the players' strike in 1987.

"This is going to get resolved through negotiations, not through litigation," Goodell said. "So talking is better than litigating."

That willingness to continue meeting with Cohen indicates neither side was ready to make the drastic move of shutting down a league that rakes in $9 billion a year and is more popular than ever. The past two Super Bowls rank No. 1 and No. 2 among most-watched TV programs in U.S. history.

Cohen said that since he began mediating talks Feb. 18, he has been able to encourage the sides "to fully, frankly and candidly talk to each other" and that they are having "constructive discussion."

The key issues all along have been:

• How to divide revenues, including what cut team owners should get up front to help cover costs such as stadium construction and improvement. Under the old deal, owners received about $1 billion off the top. They entered these negotiations seeking to add another $1 billion to that.

• A rookie wage scale, and where money saved by teams under that system would go.

• The owners' push to expand the regular season from 16 games to 18 while reducing the preseason by two games.

• Benefits for retired players.

During the seven-day extension, no player transactions will be allowed, and players' health insurance coverage will remain in place.

"It's time for us really to dig — to dig deep — and try to find solutions," Pash said, "and try to be creative and try to compromise in a way that will work for everybody."

He said team owners could participate in mediation next week, a step that could point to discussions reaching a critical stage.

Goodell dismissed the notion that the NFL became more willing to negotiate after Tuesday's decision by U.S. District Court judge David Doty that sided with the union in a case about whether the league can have access to about $4 billion from TV contracts. The union accused the NFL of improperly negotiating deals to have money available in event of a lockout, and Doty — who has jurisdiction over NFL labor matters under the old CBA — agreed.

Asked whether there is any truth to the idea that Doty's decision got the league back to the table, Goodell said: "No. We've been at the table."

And they'll be back at the table next week.

"The fact that we're continuing this dialogue," Goodell said, "is a positive sign."

___

AP Pro Football Writer Barry Wilner and AP Sports Writer Joseph White in Washington contributed to this story.

[Source]

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More