Wednesday, April 15, 2015

ट्विटर पर कांबली ने दी सिद्धू और रमीज रजा को गाली, फिर मांगी माफी

पहले ही विवादों में रह चुके पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को कुछ ऐसी ट्वीट शेयर की गई जिससे हंगामा मच गया. विनोद कांबली की इस ट्वीट में आईपीएल में कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू और रमीज रजा को गालियां दी गई थीं.



ट्वीट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सिद्धू और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज रजा को पागल बताया गया. हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और विनोद कांबली ने ट्वीट करके बताया कि उनके अकाउंट से उनके एक दोस्त ने ये ट्वीट किया था.
विनोद कांबली इससे पहले सचिन तेंदुलकर को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि तेंदुलकर चाहते तो कांबली का क्रिकेटिंग करियर कुछ और लंबा हो सकता था.








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More