मेलबर्न : भारतीय टीम ने जहां रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व कप के कठिन मुकाबले के लिये आज नेट पर पसीना बहाया , वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में तैयारी में जुटी है ।
कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारत के कोच रहे और उनके मार्गदर्शन में भारत ने विश्व कप जीता था । उन्हें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हस्सी और तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड के साथ सलाहकार नियुक्त किया है ।
कर्स्टन और हस्सी ने मिलकर 26845 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं जबकि एलेन डोनाल्ड 12 साल के अपने कैरियर में 602 विकेट ले चुके हैं । तीनों यहां सेंट किल्डास ओवल जंक्शन मैदान पर टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद थे । चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का आठवां सत्र खेलने जा रहे हस्सी बल्लेबाजों खासकर जेपी डुमिनी और किंटोन डिकाक पर पैनी नजर रखे हुए थे ।
उधर पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम के लिये भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस चिंता का सबब बनी हुई है क्योंकि यहां आज नेट अभ्यास के दौरान यह तेज गेंदबाज सहज नजर नहीं आया । भुवनेश्वर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत से पहले टखने में चोट लगी थी । वह सिर्फ सिडनी में आखिरी टेस्ट खेल सके लेकिन लय हासिल करने के लिये जूझते नजर आये ।
0 comments:
Post a Comment