रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दक्षिण मध्य रेलवे के जवान मधुसुदन राव ने ताइक्वांडो जिडोक्वान में एक घंटे में 56148 'पूर्ण कांटेक्ट किक' के साथ नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
ताइक्वांडो जिडोक्वान मार्शल आर्ट का एक प्रकार है.
दक्षिण मध्य रेलवे ने विज्ञप्ति में कहा, 'वर्तमान में सिकंदराबाद के रेल निलायम में काम कर रहे मधुसुदन राव ने ताइक्वांडो जिडोक्वान (कोरियाई मार्शल आर्ट) में गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने नवंबर 2014 में तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की.'
एससीआर ने बताया कि राव ने एक घंटे में 36140 किक मारने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा.
0 comments:
Post a Comment