Thursday, April 9, 2015

'दिल धड़कने दो' में आयशा मेहरा के रोल में प्रियंका चोपड़ा का लुक रिलीज

जोया अख्तर की अगली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा का लुक रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में प्रियंका आयशा मेहरा का किरदार अदा कर रही हैं.

प्रियंका इस किरदार में क्लासी अरबन लुक में नजर आ रही हैं. इस नए लुक में प्रियंका क्रोप टॉप, लिनन पेंट्स और सफारी हैट में नजर आ रही हैं. किरदार आयशा मेहरा एक बिजनेस परिवार से हैं और वह अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं लेकिन उसके  पति के साथ संबंध अच्छे नहीं है. इस फिल्म से पहले प्रियंका और रणवीर सिंह दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस कर चु‍के हैं लेकिन ऐसा पहली बार है कि दोनों इस फिल्म में भाई बहन के किरदार में नजर आएंगे. इन दोनों स्टार्स के मात पिता का रोल अदा कर रहे हैं अनिल और शेफाली.

फिल्म में अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी अहम रोल में नजर आएंगे. अनुष्का फिल्म में रणवीर के साथ रोमांस करेंगी तो वहीं फरहान प्रियंका के एक्स बॉयफ्रेंड के रोल में दिखेंगे. फिल्म में एक्टर राहुल बोस प्रियंका के पति के रोल में स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे.

इस फिल्म का ट्रेलर 15 अप्रैल को रिलीज होगा और यह फिल्म 5 जून को रिलीज होने जा रही है.













0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More