https://www.luminouseshop.com

https://www.luminouseshop.com

Luminouseshop Offers Inverter's Battery, Fan, LED Fan, Solar Pannel and more At Wholesale Price With Free Shipping - Cash On Delivery

https://www.luminouseshop.com

Showing posts with label life. Show all posts
Showing posts with label life. Show all posts

Tuesday, July 28, 2015

कभी ये थी दुनिया की सबसे मोटी महिला, बहुत मुश्किल थी LIFE

ऑस्टिन। दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने मोटापे से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में तमाम तरह के एक्सरसाइज और सर्जरी के बाद ही इनका वजन कम हो पाता है। ऐसी ही एक महिला टेक्सास की रहने वाली 34 वर्षीय मायरा रोसल्स है। कभी मायरा का वजन 454 किलो हुआ करता था, इस कारण वे बिस्तर पर ही ब्रश करती थीं। कहीं ले जाने के लिए उसे टांगना पड़ता था। लेकिन 11 सर्जरी के बाद मायरा ने 363 किलो वजन कम कर लिया। अब वे 91 किलो की हैं।
अपने वजन कम करने के पीछे की वजह मायरा एक एक्सीडेंट को मानती हैं। उन्होंने एबीसी 13 टीवी से कहा, 'दो साल के भतीजे के सिर पर मेरी बहन ने हेयर ब्रश मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में बहन ने हत्या का इल्जाम मुझे लेने को कहा। मैंने पुलिस के सामने अपने सिर पर ये इल्जाम ले लिया, लेकिन जांच में मेरी बहन दोषी पाई गई। बाद में उसने स्वीकार भी कर लिया, जिसके बाद उसे 15 साल की सजा हुई।'


इस घटना के बाद बहन के अन्य बच्चों की देखभाल करने के लिए मायरा ने वजन कम करने की ठान ली। साल 2011 के बाद से मायरा अब तक अपने बॉडी की 11 सर्जरी करा चुकी हैं। वे कहती हैं कि पहले मैं खाने के लिए जीवित रहना चाहती थी। लेकिन अब मैं सिर्फ जिंदा रहने के लिए ही खाती हूं। उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर यूनान नाओजाराडन कहते हैं कि मैंने मायरा को बताया कि बिस्तर पर सोने से कुछ नहीं होता। अगर वजन कम करना है तो सुबह में काफी टहलना होगा। इसके बाद महज 10 दिन के अंदर ही मायरा का वजन 45 किलो कम हो गया, वहीं शुरुआती सर्जरी के बाद 227 किलो वजन कम हुआ। इस तरह कुल 11 सर्जरी किए, जिसके बाद मायरा अब 91 किलो की हैं।
वजन कम करने के बाद हुए परिवर्तन पर मायरा कहती हैं कि मुझे न तो शुगर था और ना ही मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ा था। अब मैं खुद को पूरी तरह से फिट महसूस कर रही हूं। बता दें कि मायरा मेक्सिको लौटना चाहती थीं, इस कारण से उन्होंने साल 2013 में अपने पति से तलाक ले लिया। हालांकि, हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट किया है।

Friday, April 3, 2015

इन 5 बातों से पत्नी को होता है पति पर शक ...........

वैसे तो पति-पत्नी के बीच का रिश्ता विश्वास की मजबूत डोर से बंधा होता है. पर कई बार कुछ बेहद मामूली बातों से भी पत्नी को अपने पति पर शक होने लगता है. आगे कुछ वैसे ही काम या व्यवहार की चर्चा की गई है...

1. मोबाइल लेकर ज्यादा वक्त बिताना

कोई शख्स अगर मोबाइल पर ज्यादा बातें करता है या Whatsapp आदि को लेकर ज्यादा एक्ट‍िव रहता है, तो ऐसे में पत्नी को शक होने की आशंका बढ़ जाती है. कुछ महिलाओं का तो यहां तक मानना है कि उनके पति जब मोबाइल पर चुपचाप ज्यादा वक्त बिताते हैं, तो उन्हें शक होता है, भले ही वे कैंडी क्रश ही क्यों न खेल रहे हों.


2. ड्यूटी खत्म होने पर भी देर से घर आना

ड्यूटी खत्म होने के बाद भी जो शख्स काफी देर से घर पहुंचते हैं, वे शक के घेरे में आ सकते हैं. ऐसे में पत्नी को शक होता है कि आख‍िर जनाब कहां से आ रहे हैं.


3. ऑफिश‍ियल ट्र‍िप पर जाने की बात

अगर कोई शख्स यह कहता है कि उसे ऑफिश‍ियल ट्र‍िप पर शहर से बाहर जाना है, तो वह जाने-अनजाने अपनी पत्नी में मन में शक-सुबहा के बीज बो रहा होता है. ऐसे में कई बार महिलाएं अपने पति के साथ-साथ चलने की जिद तक करने लगती हैं.


4. ज्यादा केयर करने पर भी शक

कई बार जब लोग अचानक अपनी पत्नी से ज्यादा मीठी-मीठी बातें करने लगते हैं या जरूरत से ज्यादा केयर करने लगते हैं, तो भी उनकी पत्नी के दिमाग की घंटी बजने लगती है. वे सोचती हैं कि आख‍िर मजरा क्या है, कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं?


5. सज-संवरकर बाहर जाना

अगर पतिदेव अकेले घर से बाहर पांव निकालने से पहले खूब सजते-संवरते हैं, डियो-परफ्यूम का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी अर्धांगिनी को शक हो सकता है.

दरअसल, शक चीज ही ऐसी है. न जाने किसे, कब और कहां गिरफ्त में ले ले. कहते हैं न कि शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था...








Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More