https://www.luminouseshop.com

https://www.luminouseshop.com

Luminouseshop Offers Inverter's Battery, Fan, LED Fan, Solar Pannel and more At Wholesale Price With Free Shipping - Cash On Delivery

https://www.luminouseshop.com

Showing posts with label viral news. Show all posts
Showing posts with label viral news. Show all posts

Wednesday, July 29, 2015

आखिरकार मिल गया मलेशियाई विमान MH370 का मलबा?

फ्रांस के ला रियूनियन के फ्रेंच इंडियन ओशन द्वीप से  एक विमान के विंग्स मिले हैं. इसके मिलने के बाद यह संभावना भी जताई जा रही है कि ये विंग्स मार्च 2014 में लापता हुए मलेशि‍याई वि‍मान MH370 के हो सकते हैं.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ये विंग्स काफी लंबे वक्त तक पानी में रहे. इसलिए इनके साथ समुद्री जीवों का काफी ढांचा भी मिला. इन विंग्स को लेकर जांच शुरू हो चुकी है.


इस तट की सफाई का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के कर्मचारी को दो मीटर लंबा विमान का यह हिस्सा बुधवार को मिला. एविएशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट जेवियर टाइटलमैन ने तस्वीरों की समीक्षा करने के बाद पाया कि इसका आकार और शेप आधुनिक एयरलाइनर से नहीं मिलती. इसलिए इसके एयरबस या बोइंग के होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा.

मलेशियन एयरलाइंस का विमान एमएच-370 कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था. इस विमान में 239 यात्री सवार थे.



ये है वो पांच आतंकवादी जो सीमा पार कर पंजाब में घुस आये




ये है वो पांच आतंकवादी जो सीमा पार कर पंजाब में घुस आये और गुरदासपुर में आतंक मचाया ! इनमे से तीन कल हुई मुठभेड़ में मारे गए थे परन्तु दो कहाँ रह गए या कहीं और कुxछ करने की फिराक़ में है कुछ नही पता ! ये फोटो 5 नंबर अंकित आतंककारी के मोबाईल में मिला जो कल मारा गया था !


इसको आगे फारवर्ड करें ताकी दो का और पता चल सके



Tuesday, July 28, 2015

कभी ये थी दुनिया की सबसे मोटी महिला, बहुत मुश्किल थी LIFE

ऑस्टिन। दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपने मोटापे से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में तमाम तरह के एक्सरसाइज और सर्जरी के बाद ही इनका वजन कम हो पाता है। ऐसी ही एक महिला टेक्सास की रहने वाली 34 वर्षीय मायरा रोसल्स है। कभी मायरा का वजन 454 किलो हुआ करता था, इस कारण वे बिस्तर पर ही ब्रश करती थीं। कहीं ले जाने के लिए उसे टांगना पड़ता था। लेकिन 11 सर्जरी के बाद मायरा ने 363 किलो वजन कम कर लिया। अब वे 91 किलो की हैं।
अपने वजन कम करने के पीछे की वजह मायरा एक एक्सीडेंट को मानती हैं। उन्होंने एबीसी 13 टीवी से कहा, 'दो साल के भतीजे के सिर पर मेरी बहन ने हेयर ब्रश मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में बहन ने हत्या का इल्जाम मुझे लेने को कहा। मैंने पुलिस के सामने अपने सिर पर ये इल्जाम ले लिया, लेकिन जांच में मेरी बहन दोषी पाई गई। बाद में उसने स्वीकार भी कर लिया, जिसके बाद उसे 15 साल की सजा हुई।'


इस घटना के बाद बहन के अन्य बच्चों की देखभाल करने के लिए मायरा ने वजन कम करने की ठान ली। साल 2011 के बाद से मायरा अब तक अपने बॉडी की 11 सर्जरी करा चुकी हैं। वे कहती हैं कि पहले मैं खाने के लिए जीवित रहना चाहती थी। लेकिन अब मैं सिर्फ जिंदा रहने के लिए ही खाती हूं। उनकी सर्जरी करने वाले डॉक्टर यूनान नाओजाराडन कहते हैं कि मैंने मायरा को बताया कि बिस्तर पर सोने से कुछ नहीं होता। अगर वजन कम करना है तो सुबह में काफी टहलना होगा। इसके बाद महज 10 दिन के अंदर ही मायरा का वजन 45 किलो कम हो गया, वहीं शुरुआती सर्जरी के बाद 227 किलो वजन कम हुआ। इस तरह कुल 11 सर्जरी किए, जिसके बाद मायरा अब 91 किलो की हैं।
वजन कम करने के बाद हुए परिवर्तन पर मायरा कहती हैं कि मुझे न तो शुगर था और ना ही मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ा था। अब मैं खुद को पूरी तरह से फिट महसूस कर रही हूं। बता दें कि मायरा मेक्सिको लौटना चाहती थीं, इस कारण से उन्होंने साल 2013 में अपने पति से तलाक ले लिया। हालांकि, हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट किया है।

Thursday, July 23, 2015

बरेली: छेड़छाड़ के डर से 100 लड़कियों ने जाना छोड़ा स्कूल

बरेली में 6 गांव की लगभग 100 लड़कियों ने लड़कों के एक समूह की लगातार छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया है. पांच छात्राओं के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बुधवार को एफआईआर में पांच लोगों पर भद्दी टिप्पणी, अभद्र और अश्लील हरकतें, धमकी और जानबूझकर अपमान करने का केस दर्ज किया है. हालांकि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

बरेली के एडिशनल एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस बात को खारिज किया है कि लड़कियों ने छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ा है. उनका मानना है कि लड़कियों को नाव से नदी पार करके स्कूल आना पड़ता था जिसके चलते उन्होंने स्कूल जाना छोड़ा. शिकायत के अनुसार जब लड़कियां नदी पार करती थी तब नदी के दूसरी तरफ रहने वाले लड़के उन्हें छेड़ते थे.

गांव के प्रधान तेजपाल गंगवार ने दावा किया है कि दो दिन पहले छात्राओं के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी थी जिस पर उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद प्रधान ने केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से इसकी शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.


Friday, July 17, 2015

RBI की हिदायत, नोट पर लिखने से बचें

भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों और संस्थाओं से बैंक नोट के वाटरमार्क विंडो (वह खाली स्थान जहां गांधी जी की हल्की फोटो प्रकाश पर रखने पर देखी जा सकती है) पर कुछ भी नहीं लिखने को कहा है.

आरबीआई के मुताबिक, इस वॉटरमार्क क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा विशेषता होती है जिससे नकली नोट और असली नोट में अंतर किया जा सकता है.

आरबीआई ने कहा कि यह बात उसके संज्ञान में लाई गई कि कुछ लोग और संस्थान बैंक नोटों के वाटरमार्क विंडो पर संख्या, नाम या संदेश लिख देते हैं और इससे नोटों के सुरक्षा मानदंड़ों कमजोर हो जाते हैं.

आरबीआई से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'वॉटरमार्क विंडो में एक महत्वपूर्ण सिक्यॉरिटी फीचर होता है जो नकली नोट में नहीं होता. विडों पर किसी तरह की छेड़छाड़ से उसकी यह विशेषता छिप जाती है और आम लोग असली नोट के एक फीचर से अवगत नहीं हो पाते हैं. इसलिए, लोगों से आग्रह है कि वे वॉटरमार्क विंडो से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें.'







Thursday, July 9, 2015

बहुत मुश्किल होता है भारतीय लड़कियों का इंप्रेस करना

बॉलीवुड फिल्मों में लड़की को इंप्रेस करने के दर्जनों तरीके दिखाए जाते हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर लड़के अक्सर उन्हें रियल लाइफ में भी अपनाने की कोशिश करते हैं. पर रील लाइफ और रीयल लाइफ दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.

पर्दे पर जो कुछ आसानी से हो जाता है, उसे असलियत में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. खासतौर पर अगर आप किसी भारतीय लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं तो ये बात जहन में बिठा लें कि ये एक बहुत मुश्किल काम है.

भारतीय लड़कियों को इंप्रेस करना सबसे मुश्किल होता है लेकिन इन उपायों से आप भारतीय लड़की को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं:

1. भारतीय लड़कियों को वे लड़के बहुत इंप्रेस करते हैं जो टेक्नो-फ्रेंडली होते हैं. लड़कियां इससे उनके स्मार्ट होने का अंदाजा लगाती हैं. उन्हें लगता है कि अगर सामने वाला लड़का टेक्नॉलजी से जुड़ा हुआ है तो वो समय के साथ चलने वालों में से है. वो पिछड़ा हुआ नहीं है. कम शब्दों में कहें तो भारतीय लड़कियों को 'गीक' किस्म के लड़के बहुत भाते हैं. खासतौर पर वे जो उनकी ढेरों फरमाइशों को बिना कहीं गए ऑनलाइन ही पूरा कर दें.

2. आपको शायद यकीन न हो लेकिन भरतीय लड़कियां लड़के में हर एक चीज नोटिस करती हैं. वे लड़के के ड्रेसिंग सेंस से भी उन्हें जज करती हैं. आपके कपड़े कैसे हैं, आपने जूते किस तरह के पहन रखे हैं और आपने एक्सेसरीज किस तरह की पहन रखी है वो सबकुछ नोटिस करती हैं. वो जूतों पर भी पूरा ध्यान देती हैं. अगर आपने फॉर्मल के साथ स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं तो आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है और अगर आप कैजुअल फ्लिप-फ्लॉप पहनकर गए हैं तो अपने नाखून साफ करना न भूलें.

3. अगर आप शब्दों के जादूगर हैं तो ये आपके लिए फायदे की बात हो सकती है. पर ऐसा भी नहीं है कि लड़की से मिलते ही आप उसे भारी-भारी शब्दों का डोज़ देने लगें लेकिन अगर आप सहज शब्दों में अपनी बात कह सकते हैं तो ये आपके लिए प्लस प्वॉइंट हो सकता है.

4. अगर आप फिजिकली फिट हैं और आपकी पर्सनैलिटी अटरैक्टिव है तो लड़किया जल्दी इंप्रेस होती हैं. लड़कियों को सुबह के वक्त दौड़ लगाने वाले लड़के खास तौर पर भाते हैं. पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपका शरीर बॉडी-बिल्डर के जैसा हो, लड़कियों को बॉडी-बिल्डर से ज्यादा फिट लड़के सुहाते हैं.

5. लड़की को ये एहसास कराना बहुत जरूरी है कि आप उसे बहुत अधिक पसंद करते हैं. इसके लिए आप उसका हाथ थामकर भी ये भरोसा दिला सकते हैं. हाथ पर चूमकर भी प्यार का इजहार किया जा सकता है. लड़कियां अपने लिए शारीरिक रूप से फि‍ट, दिमाग से स्मार्ट और प्यार करने वाला लड़का चाहती हैं. अगर आपमें ये सभी गुण है तो उन्हें सही तरीके से पेश करके आप लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं.












Wednesday, July 8, 2015

दाऊद इब्राहिम ने 24 साल बाद दिया इंटरव्यू, कहा- मैं मासूमों की जान नहीं लेता

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 24 साल बाद किसी न्यूज चैनल को अपना इंटरव्यू दिया है. एक गुजराती न्यूज चैनल ने यह दावा किया है कि उसने फोन पर दाऊद का इंटरव्यू लिया है.

गुजराती न्यूज चैनल 'निर्माण' ने इंटरव्यू के जरिए दाऊद इब्राहिम से जुड़ी कई बातों का खुलासा करने का दावा किया है. 'निर्माण' के एडिटर ने आजतक से बात करके इस इंटरव्यू की पूरी जानकारी दी है.

दाऊद इब्राहिम से पूछा गया कि यह किस तरह यकीन दिला सकते हैं कि आप दाऊद ही बोल रहे हैं? दाऊद से पूछा गया, 'आपने आखिरी बार किस रिपोर्टर को अपना इंटरव्यू दिया था, बता सकते हैं? इसके जवाब में दाऊद ने कहा, 'मैंने आखिरी बार 24 साल पहले इंडिया टुडे को अपनी आवाज में इंटरव्यू दिया था.'
दाऊद इब्राहिम से 'निर्माण' की बातचीत के प्रमुख अंश आगे दिए जा रहे हैं:

सवाल- मैं पत्रकार पद्मकांत त्रिवेदी बोल रहा हूं?

दाऊद- नमस्कार जी पत्रकार महोदय, मैं बहुत इज्जत करता हूं हर पत्रकार की.


सवाल- आप दाऊद इब्राहिम ही बोल रहे हो?

दाऊद- जी हां, कोई शक.


सवाल- आपने लास्ट इंटरव्यू कौन से पत्रकार को दिया था, वो नाम आप बता सकेंगे, क्योंकि मैं भरोसा कर भी लूं, पर हमारे दर्शक कैसे भरोसा कर पाएंगे कि आप खुद बोल रहे हो?

दाऊद- लास्ट टाइम 24 साल पहले मैंने एक इंटरव्यू दिया था इंडिया टुडे को.


सवाल- शीला भट्ट को भी आपने इंटरव्यू दिया था?

दाऊद- मैंने कभी कोई रिकॉर्डेड इंटरव्यू नहीं दिया था, प्रिंट मीडिया को.  


सवाल- अच्छा, अभी रमजान का महीना चल रहा है और मैं ये भरोसा करूंगा कि आप रमजान महीने में जो भी बोलेंगे, मेरे साथ जो भी बातचीत करेंगे, आप सच्चाई ही बताएंगे.

दाऊद- जी मुझे (आवाज साफ नहीं) का डर नहीं है, फांसी चढ़ने का डर नहीं है, अगर होता तो मैं आपसे बात ही नहीं करता. और ये क्रिमिनल इंटेरोगेशन थोड़ी है. थोड़ी बहुत तो इज्जत रखो...


सवाल- अभी पाकिस्तान ये बोल रहा है कि आप पाकिस्तान में नहीं हैं और भारत सरकार दावा कर रही है कि आप पाकिस्तान के कराची में हो. आप कराची में रहते हो, पाकिस्तान में रहते हो...आप कहां पर रहते हो...आप बताएंगे?

दाऊद- जी देखिए, ये सारी नौबत आती ही नहीं, अगर कुछ साल पहले भारत सरकार मेरी बात मान ली होती. हमारी जेठमलानी जी से बात हुई थी . आप अगर उनसे कॉन्टैक्ट कर पाएं, तो उनसे पूछिएगा कि मैं इंडिया आने के लिए रेडी था.


सवाल- अभी हिंदुस्तान के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने ये दावा किया है कि आप उन्हें लंदन में मिले थे, क्या ये सच है?

दाऊद- जी, उनके पास सारी डिटेल्स मेरी अवलेबल है.


सवाल- राम जेठमलानी ने ये दावा किया था कि उस वक्त आप सरेंडर करना चाहते थे, मगर 'नो जेल- नो टॉर्चर' की आपने शर्त रखी थी, जिसे शरद पवार ने नकार दिया, क्या ये सच है?

दाऊद- मेरी सिर्फ इतनी...मुझे सिर्फ इतना ही चाहिए था कि बम ब्लास्ट में मेरा नाम न हो. मैंने काम...मैं मासूमों की जान नहीं लेता हूं. हां लेकिन जो भी मेरे धंधे के आड़े आएगा, मैं उसे भी नहीं छोडूंगा.


सवाल- मगर अमेरिका भी मानता है कि अलकायदा जैसे टेररिस्ट ग्रुप से आपका लिंक है, इंटर स्टेट ने आपको 2003 में ग्लोबल टेररिस्ट करार दिया है, तो अमेरिका भी आपसे न्याय नहीं कर रहा है, आपका ये कहना है?

दाऊद- जी मैं सिर्फ बिजनेसमैन हूं, सिर्फ बिजनेस जानता हूं, और इसके अलावा कौन आतंकवादी है, कौन क्या है, इसका मुझसे कुछ लेना-देना नहीं है.


सवाल- नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं और जबसे वो प्रधानमंत्री बने हैं, आपको डर लग रहा है. ऐसे में आपके खिलाफ यहां भी प्रचार होता है, जो आपके दुश्मन हैं, वो लोग भी यही बोलते हैं. क्या ये सही है?

दाऊद- जी अगर डर जैसी कोई बात होती, तो आप लोग मुझ तक पहुंचते ही नहीं, और मैं हिंदुस्तान में आकर बात कर रहा हूं.


सवाल- पत्रकार वेद प्रताप वैदिक हाफिज सईद से मिले थे, क्या आपसे मिलने की कोशिश की थी?

दाऊद- जी देखिए, मैं आपसे उतने डीटेल में बात नहीं करना चाहता हूं, कौन मुझे मिला था, कौन मुझसे नहीं मिला था, किसने मुझसे मिलने की कोशिश की थी. मैं सिर्फ ये बातें आपको क्लियर करना चाहता हूं कि मैं सिर्फ बिजनेसमैन हूं और सिर्फ धंधा करना जानता हूं.


सवाल- आप धंधा करना चाहते हैं, आप क्रिमिनल नहीं हैं, 93 के ब्लास्ट में आप शामिल नहीं थे. ये आपका कहना है, मगर ललित मोदी के पास से 1 हजार रुपया. आप आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में भी आपका नाम उछाला गया है. क्या ये सच है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आप भी थे?

दाऊद- जी देखिए, मेरा नाम का इस्तेमाल पूरी दुनिया ने किया है. हर कोई डॉन बनना चाहता है और जो भी है, अगर मैं कबूल करता हूं या मान लेता हूं, तो इस चीज से तो मेरी मार्केट वैल्यू बढ़ जाती है कम नहीं होती.


सवाल- ललित मोदी के पास से आपने 1 हजार करोड़ रुपये मांगे थे और उन्होंने दिए भी ये सही है?

दाऊद- जी वो मसला...मसला पूरा अलग था, वो मेरे धंधे की बात थी. इसके अलावा मुझे उसका कोई लेना-देना नहीं था.


सवाल- 2003 की मैं बात कर रहा हूं. दिलीप वेंगसरकर ने कहा था कि कि 1996 में दाऊद इब्राहिम शारजहां में जो मैच खेला जा रहा था, इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए थे और सभी प्लेयर्स को एक-एक कर ऑफर किया था..पाकिस्तान को मैच हराते हो, क्या ये सच है दिलीप वेगसरकर का दावा?


दाऊद- मेरा बॉलीवुड और क्रिकेट से पुराना रिश्ता है. मैं इन दोनों ही चीजों को पसंद करता हूं और ये अलग बात है कि उससे... ये बातें मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है ये पूरी दुनिया जानती है.























Saturday, July 4, 2015

5 People With Extra Body Parts

Introducing 5 incredible people with extra body parts.





































Thursday, March 12, 2015

जब नदी में 'भूत' ने खींची बच्चे की टांग, तस्वीर वायरल

परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ खौफनाक घटना घटी . महिला का दावा है कि परिवार के साथ एक नदी में तैराकी करते हुए उनका सामना भूत से हुआ.
किम डेविसन नाम की इस महिला का दावा है कि जब वो अपने तीन बच्चों और दोस्त के साथ क्वीसलैंड नदी में तैराकी कर रही थीं, तब उनके पीछे एक खौफनाक सफेद परछाई दिखाई दी. किम का कहना है कि उनके एक बच्चे की नदी में तैरते हुए किसी ने पीछे से टांग खींची. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में किम और उनके बच्चों के पीछे एक सफेद आकृति दिख रही है. किम का कहना है कि ये आकृति किसी बेबी भूत की है. एक तथ्य ये भी है कि इस नदी में 100 साल पहले एक 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. तस्वीर में सफेद आकृति दिखने और बच्चे का पैर खींचने के बाद किम ने इलाके का मुआयना किया तो उन्हें 100 साल पहले बच्चे की डूबने की बात का पता चल पाया.


Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More