दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई की सुविधा देने का एलान किया है। अकेले दिल्ली में 1 करोड़ 20 लाख इंटरनेट यूजर्स हैं। ऐसे में कई कंपनियों के इंटरनेट स्पीड सबसे बड़ी चिंता का विषय है। दिल्ली में वाई-फाई की सुविधा देने के लिए कईं कंपनियां लाइन में हैं। लेकिन, अभी तक किसी भी भारतीय कंपनी के पास उतनी स्पीड नहीं है कि वो पूरी दिल्ली में एक ही स्पीड से कनेक्टिविटी दे सके। वहीं, कुछ देश ऐसे भी हैं जहां इंटरनेट हवा की स्पीड चलता है और एक मूवी मात्र 2 सेकंड में डाउनलोड हो जाती है। कोरिया में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी हैलोविजन इस मामले में सबसे टॉप पर है।
हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के ऐसे ही 10 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के बारे में, जो देती हैं सबसे अच्छी इंटरनेट सेवाएं। लेकिन, ये कोई भी कंपनी इतनी स्पीड से भारत में सर्विस नहीं देती है।
1. HelloVision
देश - दक्षिण कोरिया
डाउनलोड स्पीड - 1,000 Mbps
अपलोड स्पीड - 1,000 Mbps
नेटवर्क टेक्नोलॉजी - फाइबर
0 comments:
Post a Comment