Friday, February 27, 2015

बजट से 7 महीने पहले तय हो जाता है कि किसको मिलेगा क्या





नई दिल्ली. आम बजट बनाने की प्रक्रिया काफी लंबी चलती है। इसमें सात महीने से भी अधिक समय लगता है। इस प्रक्रिया में जबरदस्त गोपनीयता भी बरती जाती है। आइए जानते हैं अगस्त से लेकर बजट पेश होने तक कैसे चलती है पूरी प्रक्रिया-


अगस्त-सितंबर: कब और कैसे होती है शुरुआत


वित्त मंत्रालय के इकनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट का बजट डिवीजन अगस्त के आखिर में या सितंबर के शुरू होते ही बजट सर्कुलर जारी करता है। इस सर्कुलर में भारत सरकार और उसके सभी मंत्रालयों व विभागों से संबंधित कंटेंट और स्टेटमेंट का पूरा विवरण होता है, जिसके आधार पर बजट की रूपरेखा तैयार करनी होती है। सितंबर के आखिर तक अगले वित्त वर्ष के लिए सरकारी व्यय का अनुमानित आंकड़ा तैयार किया जाता है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More