Thursday, February 5, 2015

Aishwarya Rai First Look in Jazbaas Movie

Aishwarya Rai First Look in Jazbaas Movie


फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल अदा कर रही हैं. हाल ही में फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय ने ऐश्‍वर्या की तस्‍वीर भी ट्वि‍टर पर शेयर की है.

ऐश्‍वर्या की यह तस्‍वीर शूटिंग के दौरान की है. इस तस्वीर में वह लेदर की काली जैकेट में नजर आ रही हैं. उनके बाल बंधे हुए थे और वह एक लाइब्रेरी में बैठी एक कंप्यूटर पर नजरें गड़ाए दिख रही हैं.








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More