नई दिल्ली। कमाई के लिए सबसे जरूरी है कि आपका इंवेस्टमेंट सही हो। इसके लिए आपको स्मार्ट इंवेस्टर बनने की जरूरत है। ऐसे में आपको हजार-दो हजार रुपए का निवेश भी लंबी अवधि में 20 से 25 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकता है। अच्छे रिटर्न के लिए आपको तीन स्टेप्स अपनाने होंगे।
पहला- निवेश के ऐसे विकल्प चुनिए जिन पर चक्रवृद्धि का ब्याज मिलता हो। अगर ब्याज मासिक या तिमाही जुड़ता हो आप ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे।
दूसरा- नियमित रूप से उस विकल्प में निवेश करें।
तीसरा- लंबी अवधि यानी दस साल या उससे अधिक समय तक निवेश जारी रखें।
ऐसे मिलेगा लाभ
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), रैकरिंग डिपॉजिट, म्यूचुअल फंडों में सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान में निवेश के कुछ विकल्प आपको चक्रवृद्धि यानी कंपाउंडिग का लाभ देते हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड में ब्याज सालाना जुड़ता है जबकि, पोस्ट ऑफिस के रैकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज तिमाही जुड़ता है। म्यूचुअल फंडों में अगर आप सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए प्रति माह निवेश करते हैं तो प्राप्त रिटर्न प्रत्येक महीने मूलधन में जुड़कर रिटर्न मिलता है। इस तरह आप सामान्य बैंक डिपॉजिट या सेविंग स्कीम की तुलना में अधिक रिटर्न प्राप्त करते हैं। यह ताकत कंपाउंडिंग या चक्रवृद्धि की है।
उदाहरण के जरिए समझिए
मान लीजिए आप चक्रवृद्धि वाले किसी विकल्प में प्रति माह 2,000 रुपए का निवेश करते हैं। इस निवेश पर आपको सालाना आठ फीसदी ब्याज मिलता है। अगर आप अपना निवेश 25 साल तक जारी रखते हैं तो आप कुल मिला कर छह लाख रुपए का निवेश करते हैं। लेकिन, 25 साल बाद आपको चक्रवृद्धि के लाभ की वजह से 20 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
0 comments:
Post a Comment