Wednesday, March 18, 2015

दूरदर्शन, आकाशवाणी में 3067 नौकरियां: जेटली

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने दूरदर्शन और आकाशवाणी में 3067 पदों को पुनर्जीवित किए जाने के लिए मंजूरी दे कर दी है.
जेटली ने कहा कि सरकार ने दूरदर्शन और आकाशवाणी में खाली पदों के मुद्दे को हल करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के 3067 पदों को पुनर्जीवित किए जाने को हरी झंडी दिखा दी है.
शिक्षकों की बड़ी भर्ती 
जेटली ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप-बी और सी के पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को एक बार की विशेष अनुमति प्रदान की है.

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More