राजधानी दिल्ली में अपनी पत्नी के चिड़चिड़ेपन से नाराज 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद बुधवार की सुबह उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया, दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानाकरी दी.
पश्चिम कारावल नगर इलाके में रहने वाले लक्ष्मण गुप्ता जब पूर्वी दिल्ली खजूरी खास थाना पहुंचा तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लक्ष्मण ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी का कत्ल दो दिनों पहले सोमवार की रात को कर दिया था.

उसके बयान के आधार पर गुप्ता की पत्नी सुमन गुप्ता (24) का शव पश्चिम कारावल नगर इलाके के प्रेम गार्डन स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेज दिया. गुप्ता ने कहा कि सोमवार की रात कुछ मुद्दों पर आपसी कहासुनी के बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.
1 comments:
What is happening in this society ?
Post a Comment