आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को भारत रत्न दिया जाएगा। बाजपेयी के स्वास्थ्य को देखते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उनके घर जाकर देश्ा का सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। 31 मार्च को महामना मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री के पद पर रहे हों या नेता प्रतिपक्ष.. बेशक देश की बात हो या क्रान्तिकारियों की, या फिर उनकी अपनी ही कविताओं की.. अटल बिहारी वाजपेयी की बरारबरी कोई नहीं कर सकता। भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किए जाने की घोषणा पिछले वर्ष कर दी गई थी, अब आज यानी 27 मार्च को उन्हें यह रत्न दे दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment