Monday, March 23, 2015

देखिए अक्षय की फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया ट्रेलर



नेता, पुलिस और आम आदमी हर किसी का यही सवाल है कि कौन है गब्बर? आज इसका जवाब मिल गया है.'गब्बर इज बैकफिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय कुमार गलत को सही करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.


ट्रेलर में वो जान तोड़ एक्शन और तालीमार डायलॉग मार रहे हैं. ट्रेलर में यह लाइन गूंजती रहती है, 'पचास-पचास कोस दूर जब कोई रिश्वत लेता है तो सब कहते हैं मत ले वर्ना गब्बर आ जाएगा और अब तेरा क्या होगा कालिया.'
फिल्म में वह लालचियों को मजा चखाने में कोई कोर-कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. फिल्म को कृष ने डायरेक्ट किया है और इसमें श्रुति हासन भी हैं. संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म 1 मई को रिलीज हो रही है.








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More