Thursday, March 19, 2015

वोदका पीने से ब्राजीली छात्र की हुई मौत

कभी-कभी जीवन में बनाए गए खतरनाक सिद्धांत जब मौत के रूप में सामने आते हैं उसका विश्वास करना आसान नहीं होता. ऐसी ही एक घटना ब्राजील में घटी है.
ब्राजील के जुलियो डी मेस्कीटा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 23 साल के हृयूम्बर्टो मोरा ने अपने फेसबुक वाल पर कुछ महीनों पहले एक कोट पोस्ट किया.

कोट कुछ इस तरह था, 'उदासी में रहने से अच्छा है कि वोदका पीकर मर जाएं (it is better to die from vodka than from boredom’ ). मूलत: यह कोट एक रसियन पोएट का है.
मोरा की पिछले दिनों एक ड्रिंकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए वोदका पीते हुए मौत हो गई. दरअसल यह प्रतियोगिता 60 सेकेंड में ज्यादा से ज्यादा वोदका पीने की थी. मोरा ने 60 सेंकेड में 25 शॉट पीने का कारनामा कर तो दिया लेकिन उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई. यही नहीं इस कंपटीशन में हिस्सा ले रहे उसके कई दोस्तों की हालत खराब हो गई.

इस घटना के बाद पुलिस यह प्रतियोगिता कराने वाले आयोजकों को दबोचने की तैयारी कर रही है. जबकि मोरा के यूनिवर्सिटी ने उसकी मौत पर दुख जताया.









0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More