Sunday, April 19, 2015

अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में बदमाशों ने की तोड़फोड़, दीवारों पर बनाई आपत्तिजनक पेंटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही भारत को सभी धर्मों का सम्मान करने की नसीहत देते हों, लेकिन खुद अमेरिका में भारतीय मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. अमेरिका के नॉर्थ टेक्सास में बने एक हिंदू मंदिर की दीवार पर स्प्रे से आपत्तिजनक पेंटिंग और तस्वीरें बनाकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है.

मंदिर बोर्ड से जुड़े कृष्ण सिंह ने कहा कि मंदिर में अज्ञात लोगों ने ये बवाल मचाया. सिंह ने कहा कि ये काफी दुखद और चौंकाने वाली बात है. इस घटना से पूरे समुदाय के लोग परेशान हैं. पुलिस ने इस मामले में जासूसों की टीम नियुक्त की है, जो दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना के बाद मंदिर बोर्ड के लोगों ने चारों तरफ लोहे के तार लगा दिए हैं. इलाके के हिंदू और गैर हिंदू लोग मंदिर साफ करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले 15 फरवरी को भी अज्ञात लोगों ने वॉशिंगटन के एक मंदिर के बाहर ''GET OUT'' लिखा था. तब से लेकर अब तक मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की काफी घटनाएं हो चुकी हैं.












0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More