Saturday, April 4, 2015

आपने किसे देखा, आइंस्टीन या मार्लिन मुनरो को?

इस तस्वीर को देखिए. अगर आपको अल्बर्ट आइंस्टीन नजर आ रहे हैं तो आपकी आंखें ठीक हैं. मगर आपको हॉलीवुड अदाकारा मार्लिन मुनरो नजर आईं तो आपको तुरंत ही चश्मे लगवाने की जरूरत है. क्या आप बता सकते हैं इस ड्रेस का रंग? 

वैसे यह आंखों की ताकत भांपने का कोई आखिरी साइंटफिक टेस्ट नहीं है. फिर भी आप चाहें तो अपनी आंखों की क्षमता का अध्ययन कर सकते हैं.


इस तस्वीर को एक बार देखें. फिर कंम्प्यूटर स्क्रीन से दूर चले जाएं. एक बार फिर स्क्रीन को देखें, अगर आपको दूर से भी अल्बर्ट आइंस्टीन नजर आ रहे हैं तो सबकुछ ठीक है. आप अपने कुछ दोस्तों को भी यह टेस्ट लेने के लिए कह सकते हैं, ऐसे में आपको पता चल जाएगा कि आपकी आंखों की स्थिति क्या है. 

इस ऑप्टिकल इल्यूजन को मैसाच्यूटेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कुछ वैज्ञानिकों ने बनाया है.










0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More