Friday, April 10, 2015

अब लखनऊ में एटीएम से ठंडा पानी भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपने यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए बैंकों से मदद ली है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड धारकों को लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर एक रुपये में एक लीटर ठंडा पानी मिलेगा. यह सुविधा अप्रैल के अंत से मिलने लगेगी.

एटीएम कार्ड धारक को एटीएम कार्ड स्वैप करने के बाद एक लीटर ठंडा पानी मिलेगा. एक लीटर ठंडे पानी के एवज में एक रुपया अकाउंट से कटकर परिवहन निगम के खाते में चला जाएगा. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


चारबाग बस स्टेशन पर एसी वॉशरूम की सुविधा

गुरुवार को निगम के एमडी ने चारबाग बस स्टेशन पर एक आधुनिक एसी शौचालय का उद्घाटन किया. आधुनिक शौचालय में विकलांग यात्रियों के लिए अलग से सुविधा है. एसी शौचालय की साफ-सफाई का पूरा इंतजाम इसका निर्माण कराने वाली संस्था करेगी. एसी शौचालय के मूत्रालय के उपयोग के लिए दो रुपये और शौचालय के प्रयोग के लिए यात्री को 5 रुपये शुल्क अदा करना होगा.

एमडी ने एसी शौचालयों का निर्माण बाकी बस स्टेशनों पर भी कराए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द एसी शौचालय की सुविधा कैसरबाग बस स्टॉप पर भी शुरू होगी. उन्होंने इस मौके पर एमडी मेश्राम ने वित्तीय वर्ष 2015-16 को 'यात्री सुविधा वर्ष' घोषित किया









0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More