Thursday, April 16, 2015

LIVE: 59 दिन बाद लौटकर राहुल दिल्ली आए, बैंकॉक में मना रहे थे छुट्टी

राहुल की वापसी से पहले ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी में में अपनी भूमिका को और विस्तार दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को राहुल किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सकते हैं और पार्टी की मेगा किसान रैली की तैयारियों का जायजा ले सकते हैं. उनके मीडिया को भी संबोधित करने की संभावना जताई जा रही है.

इससे पहले अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने इशारों में ही राहुल को नसीहत तक दे डाली थी. उन्होंने कहा था कि राहुल को राजनीति में और ज्यादा दिखना चाहिए और इसे पार्ट टाइम जॉब की तरह नहीं लिया जा सकता.

अब लीड करने का समय आ गया है: दिग्विजय


लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार पर दिग्विजय ने कहा, 'हम परसेप्शन की लड़ाई हारे. राहुल खुद को उस तरह प्रोजेक्ट नहीं कर सके, जैसे मोदी ने किया. लोकसभा चुनावों के समय उन्हें और आक्रामक होना चाहिए था. उन्हें मुद्दों पर बात करनी चाहिए, मीडिया से बात करनी चाहिए. राहुल को अब मजबूती से आना चाहिए और सभी बड़े मुद्दों पर लोगों से जुड़ना चाहिए. उन्हें कोई भी नहीं रोक रहा है, लेकिन शायद पहले वह पूरी तरह तैयार नहीं थे या वह पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) को प्रभावहीन नहीं करना चाहते थे. लेकिन अब यह संदेश देने का वक्त आ गया है कि वह ही कांग्रेस को हर तरह से लीड कर रहे हैं.' अंग्रेजी वेबसाइट 'आईबीएन लाइव' ने यह खबर दी है.


पहले यह खबर थी कि राहुल 12 या 13 अप्रैल को छुट्टी से वापस आएंगे. लेकिन अब कांग्रेस सूत्रों ने उनकी वापसी का नया शेड्यूल बताया है. अंबेडकर जयंती से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक में भी हिस्सा न लेकर राहुल ने अपनी वापसी के संबंध में जारी कयासों को बनाए रखा. 9 अप्रैल को कांग्रेस की किसान रैली में उनकी मौजूदगी तय मानी जा रही है.

बीते सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी राहुल की वापसी से जुड़े मीडिया के सवालों से जूझते दिखे. उन्होंने कहा, 'कितनी बार यह बात साफ करनी पड़ेगी. राहुल निश्चित रूप से 19 अप्रैल की रैली में आएंगे.'




0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More