Monday, June 15, 2015

जुरासिक वर्ल्ड' की जबरदस्त ओपनिंग, 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई

इंटरनेशनल स्तर पर अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' की सफलता को नेमत मानते हैं.

वह फिल्म में डायनासोर पार्क के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभा रहे हैं. इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम सभी के लिए 'जुरासिक वर्ल्ड' की सफलता एक नेमत के रूप में आई है. मैं फिल्म को भारत और विदेशों में मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं. मैं इसका हिस्सा बनकर और इसे इतनी बड़ी सफल फिल्म बनाने वाले हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं.'

कहा गया है कि 'जुरासिक वर्ल्ड' ने दुनियाभर में 20 करोड़ डॉलर से अधिक की कमाई की है. यह ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'जुरासिक पार्क' (1993) का सीक्वल है. इस फिल्म में इरफान के अलावा हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास हावार्ड भी हैं.

















0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More