Thursday, June 18, 2015

सावधान मुंबई! आ रहा है हाई टाइड, लगातार हो रही बारिश से मुंबईकरों की परेशानियां बढ़ाईं

लगातार हो रही बारिश ने मुंबईकरों की परेशानियों को बढ़ा दिया है और अभी यह दिक्कतें कम नहीं होने वाली हैं.

4.47 मीटर ऊंची उठ सकती हैं लहरें

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी जारी की है. दोपहर ढाई बजे हाई टाइड आने की चेतावनी जारी की गई है. हाई टाइड में 4.47 मीटर की ऊंचाई तक समुद्र में लहरें उठने की संभावना है. लोगों को समुद्र के अंदर न जाने की सलाह दी गई है.


चार दिन पहले भी आया था हाई टाइड 

मुंबई में चार दिन पहले भी हाई टाइड आया था. सोमवार को सुबह 11 बजकर 39 मिनट पर हाई टाइड आया था और तब 4.51 मीटर की ऊंचाई तक लहरें ऊपर उठी थीं.








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More