Friday, July 3, 2015

सिगरेट पीने में चीन नंबर 1 तो भारत भी बहुत पीछे नहीं

20-30 साल पहले भारत में सिगरेट का डिब्बा कुछ रईसों के जेब ही मिलता था. पर अब कहानी बदल चुकी है. गरीब देशों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के साथ-साथ वहां सिगरेट पीने वालों की तादात भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की नयी रिपोर्ट में ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

सबसे ज्यादा स्मोकर्स कहां?

रिपोर्ट बताती है कि 10 साल के पहले यूरोप में सिगरेट पीने वालों की सबसे बड़ी फौज थी पर अब चीन ने पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया है. पूरी दुनिया में करीब 1 अरब स्मोकर्स है. जिनमें 80 फीसदी से ज्यादा सिर्फ मिडिल क्लास और लोवर क्लास के लोग हैं. मतलब हर 5 में 4 स्मोकर्स मिडिल क्लास या लोवर क्लास से तालुक रखता हैं. WHO की रिपोर्ट बताती है कि चीन में स्मोकर्स की कुल संख्या अन्य सभी विकसशील देशों के स्मोकर्स की संख्या से भी ज्यादा है.


कुल कितनी सिगरेट पी गयी?

अकेले साल 2014 में दुनिया में मौजूद 100 करोड़ स्मोकर्स ने कुल 5 लाख 60 हजार करोड़ सिगरेट पी डाली. आकड़ों के मुताबिक हर स्मोकर ने हर दिन करीब 15 से 16 सिगरेट पी हैं. WHO ने कहा कि आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा चौकानें वाले आकड़े सामने आ सकते है.










0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More