बरेली में 6 गांव की लगभग 100 लड़कियों ने लड़कों के एक समूह की लगातार छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया है. पांच छात्राओं के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बरेली के एडिशनल एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस बात को खारिज किया है कि लड़कियों ने छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ा है. उनका मानना है कि लड़कियों को नाव से नदी पार करके स्कूल आना पड़ता था जिसके चलते उन्होंने स्कूल जाना छोड़ा. शिकायत के अनुसार जब लड़कियां नदी पार करती थी तब नदी के दूसरी तरफ रहने वाले लड़के उन्हें छेड़ते थे.
गांव के प्रधान तेजपाल गंगवार ने दावा किया है कि दो दिन पहले छात्राओं के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी थी जिस पर उनकी ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद प्रधान ने केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार से इसकी शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.
1 comments:
Not good going on in UP
Post a Comment