Thursday, July 9, 2015

कुंभ के मद्देनजर नासिक में 5.40 लाख कंडोम की सप्लाई!

नासिक में कुंभ मेले के आयोजन को लेकर एक ओर श्रद्धालुओं में उत्साह है, तो दूसरी ओर मेले के आयोजनकर्ता परेशान हैं. दरअसल, कुंभ के दौरान नासिक में जरूरत को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर कंडोम की सप्लाई किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है.


मेले से पहले कंडोम पर विवाद 
नासिक में कुंभ मेला शुरू होने में अब एक सप्ताह का ही वक्त बच गया है. इससे पहले ही कंडोम को लेकर विवाद खड़ा हो गया. आयोजनकर्ता इस तरह की खबरों से नाराज हैं कि मेले के दौरान लाखों लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए बड़े पैमाने पर कंडोम की सप्लाई की जा रही है.


5.40 लाख कंडोम की आपूर्ति
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेले के आयोजन से जुड़ी अथॉरिटी 5.40 लाख कंडोम नासिक भेज रही है. दरअसल, आम तौर पर पूरे नासिक जिले में एक माह में जितने कंडोम की खपत होती है, यह संख्या उससे दोगुनी है

















0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More