Friday, July 3, 2015

IRCTC की भारत दर्शन यात्रा 12 जुलाई से 16 अगस्त तक, शिड्यूल जारी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की भारत दर्शन यात्रा 12 जुलाई से शुरू होगी. महाकालेश्वर से यात्रा शुरू होकर 16 अगस्त को समाप्त होगी. शुक्रवार को आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन का शिड्यूल जारी कर दिया.

शिड्यूल के तहत टूर कोड, यात्रा की अवधि, दर्शनीय स्थल, ट्रेन मिलने के स्थान, यात्रा पैकेज का विवरण दिया गया है. यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को तीनों समय का खाना, एसी और साधारण बसों पर लोकल यात्रा, बिना एसी वाले धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था दी जाएगी. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट या पर्यटन भवन स्थित कार्यालय से कराई जा सकती है.

पहले चरण की यात्रा 12 जुलाई से 

भारत दर्शन की पहली यात्रा 12 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी. इस अवधि में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर व घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इन स्थानों को जाने के लिए आईआरसीटीसी लखनऊ , कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांनपुर और हरदोई से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इन स्थानों के लिए यात्रा पैकेज प्रति व्यक्ति 9960 रुपये होगा.


दूसरे चरण की यात्रा 26 जुलाई से

भारत दर्शन के दूसरे चरण की यात्रा 26 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगी. इस अवधि में तिरुपति बालाजी, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, बंगलुरु और मैसूर की यात्रा कराई जाएगी. यहां के लिए लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांनपुर से ट्रेन मिलेगी. यात्रा पैकेज प्रति व्यक्ति 10790 रुपये है.


तीसरे चरण की यात्रा 10 अगस्त से

भारत दर्शन के तीसरे चरण की यात्रा 10 से 16 अगस्त तक चलेगी. इस अवधि में जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर व लिंगराज मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. यहां जाने के लिए लखनऊ, सुल्तानपुर और वाराणसी से ट्रेनें मिलेंगी. यहां के लिए प्रति व्यक्ति यात्रा पैकेज 5810 रुपये होगा.






0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More