Wednesday, July 29, 2015

आखिरकार मिल गया मलेशियाई विमान MH370 का मलबा?

फ्रांस के ला रियूनियन के फ्रेंच इंडियन ओशन द्वीप से  एक विमान के विंग्स मिले हैं. इसके मिलने के बाद यह संभावना भी जताई जा रही है कि ये विंग्स मार्च 2014 में लापता हुए मलेशि‍याई वि‍मान MH370 के हो सकते हैं.
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि ये विंग्स काफी लंबे वक्त तक पानी में रहे. इसलिए इनके साथ समुद्री जीवों का काफी ढांचा भी मिला. इन विंग्स को लेकर जांच शुरू हो चुकी है.


इस तट की सफाई का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के कर्मचारी को दो मीटर लंबा विमान का यह हिस्सा बुधवार को मिला. एविएशन सिक्योरिटी एक्सपर्ट जेवियर टाइटलमैन ने तस्वीरों की समीक्षा करने के बाद पाया कि इसका आकार और शेप आधुनिक एयरलाइनर से नहीं मिलती. इसलिए इसके एयरबस या बोइंग के होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा.

मलेशियन एयरलाइंस का विमान एमएच-370 कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था. इस विमान में 239 यात्री सवार थे.



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More