Friday, July 17, 2015

RBI की हिदायत, नोट पर लिखने से बचें

भारतीय रिजर्व बैंक ने आम लोगों और संस्थाओं से बैंक नोट के वाटरमार्क विंडो (वह खाली स्थान जहां गांधी जी की हल्की फोटो प्रकाश पर रखने पर देखी जा सकती है) पर कुछ भी नहीं लिखने को कहा है.

आरबीआई के मुताबिक, इस वॉटरमार्क क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा विशेषता होती है जिससे नकली नोट और असली नोट में अंतर किया जा सकता है.

आरबीआई ने कहा कि यह बात उसके संज्ञान में लाई गई कि कुछ लोग और संस्थान बैंक नोटों के वाटरमार्क विंडो पर संख्या, नाम या संदेश लिख देते हैं और इससे नोटों के सुरक्षा मानदंड़ों कमजोर हो जाते हैं.

आरबीआई से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, 'वॉटरमार्क विंडो में एक महत्वपूर्ण सिक्यॉरिटी फीचर होता है जो नकली नोट में नहीं होता. विडों पर किसी तरह की छेड़छाड़ से उसकी यह विशेषता छिप जाती है और आम लोग असली नोट के एक फीचर से अवगत नहीं हो पाते हैं. इसलिए, लोगों से आग्रह है कि वे वॉटरमार्क विंडो से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें.'







0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More