Wednesday, August 12, 2015

रफ्तार के शौकीनों के लिए यामहा ने उतारी 321CC स्पोर्ट्स बाइक

यामहा इंडिया के ब्रांड एम्बेसेडर जॉन अब्राहम ने यामहा की नई स्पोर्ट्स बाइक YZF-R3 लॉन्च किया. बाइक का इंजन 321CC का होगा. इस बाइक की कीमत 3.25 (दिल्ली एक्स शोरूम) लाख रुपये होगी

यामहा इंडिया के मुताबिक इस बाइक की बिक्री 11 अगस्त से यामहा के 100 चुनिंदा डीलरों पर शुरू हो जाएगी. भारतीय बाजार में इस बाइक को कावासाकी निंजा 300 से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दो सिलिंडर का पावरफुल इंजन लगा होगा. यह बाइक दो कलर ऑप्शन ब्लू वाइट और रेड ब्लैक के साथ उपलब्ध होगी. इस बाइक में 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस होगा. 

यामहा इंडिया मोटर्स के एमडी मैसेकी आसानो के मुताबिक आर सीरीज की इस बाइक को बनाने में अपनी पूरी इंजीनियरिंग स्किल और पैशन लगाया है.   

यामहा इंडिया सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट कुरियन ने कहा कि भारत में 250cc से 600cc के सेगमेंट में हर माह करीब 1000 बाइक बिक रही है और हम इसे बढ़ा कर 20 फिसदी मार्केट शेयर हासिल करना चाहते हैं.


खास फीचर्स
ड्यूल हेड लैम्प्स
- डिजिटल ऐनालोग कंसोल
- 10 स्पोक एलॉय व्हील


0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More