Saturday, August 22, 2015

पाकिस्तान में ही है दाऊद इब्राहिम, आजतक के पास दस्तावेज की कॉपी



मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. भारतीय खुफिया एजेंसियों को दाऊद के पाकिस्तान में होने के सबूत मिले हैं. आजतक के पास इससे संबंध‍ित डोजियर हैं.

दस्तावेजों से साफ है कि दाऊद अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कराची में रहता है और वह बार-बार दुबई की यात्रा करता है. खुफिया एजेंसियों को दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन के नाम का एक टेलीफोन बिल और दाऊद के कई पासपोर्ट भी मिले हैं.

आजतक के पास डोजियर की कॉपी

आजतक के पास दाऊद को लेकर भारत के डोजियर की कॉपी है. NSA लेवल की बातचीत में इसी डोजियर को पाकिस्तान को सौंपा जाएगा. डोजियर में दाऊद के पाकिस्तान में होने के तमाम सबूत हैं. इसमें दाऊद के 9 ठिकानों का जिक्र है. ये सभी ठिकाने पाकिस्तान के हैं. इनमें से ज्यादातर पते कराची के हैं. हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी दाऊद के ठिकाने हैं.


डोजियर में दाऊद के 3 नहीं, बल्कि 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट का लेखा-जोखा है. दाऊद के अलावा उसकी पत्नी, बेटे, बेटी और भाइयों के पासपोर्ट की भी डिटेल है. सभी पासपोर्ट पाकिस्तान के ही हैं. आजतक को हाथ लगे डोजियर में तमाम पासपोर्ट के नंबर भी लिखे हैं.


NSA मीटिंग में डोजियर सौंपने की तैयारी
यह चौंकाने वाला खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब 23-24 अगस्त को दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक प्रस्तावित है. अगर यह मीटिंग होती है, तो भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अपने पाकिस्तानी समकक्ष सरताज अजीज को दाऊद के पाकिस्तान में होने के सबूत सौंपेंगे.



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More