
दस्तावेजों से साफ है कि दाऊद अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कराची में रहता है और वह बार-बार दुबई की यात्रा करता है. खुफिया एजेंसियों को दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन के नाम का एक टेलीफोन बिल और दाऊद के कई पासपोर्ट भी मिले हैं.
आजतक के पास डोजियर की कॉपी
आजतक के पास दाऊद को लेकर भारत के डोजियर की कॉपी है. NSA लेवल की बातचीत में इसी डोजियर को पाकिस्तान को सौंपा जाएगा. डोजियर में दाऊद के पाकिस्तान में होने के तमाम सबूत हैं. इसमें दाऊद के 9 ठिकानों का जिक्र है. ये सभी ठिकाने पाकिस्तान के हैं. इनमें से ज्यादातर पते कराची के हैं. हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी दाऊद के ठिकाने हैं.
डोजियर में दाऊद के 3 नहीं, बल्कि 4 पाकिस्तानी पासपोर्ट का लेखा-जोखा है. दाऊद के अलावा उसकी पत्नी, बेटे, बेटी और भाइयों के पासपोर्ट की भी डिटेल है. सभी पासपोर्ट पाकिस्तान के ही हैं. आजतक को हाथ लगे डोजियर में तमाम पासपोर्ट के नंबर भी लिखे हैं.
NSA मीटिंग में डोजियर सौंपने की तैयारी
0 comments:
Post a Comment