अलीगढ़ में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक जाने माने स्कूल में वैन का ड्राइवर दूसरी क्लास के बच्चों को पोर्न दिखाता हुआ पकड़ा गया है.
ड्राइवर लकी (25) स्कूल में पिछले कई सालों से काम कर रहा था. पुलिस का कहना है कि वह काफी लंबे समय से बच्चों को आपत्तिजनक चीजें दिखा रहा था और कभी पकड़ा नहीं गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब अभिभावकों ने बच्चों के व्यवहार में बदलाव देखा. अभिभावकों का कहना है कि बच्चे या तो गुमसुम हो जाते थे या फिर मोबाइल फोन से चिपके रहते थे. बच्चों के अभिभावकों ने पहले भी स्कूल प्रशासन को कुछ गड़बड़ी का अंदेशा जताया था लेकिन प्रशासन ने उसपर कोई कदम नहीं उठाया.
मामला तब सामने आया जब प्राइमरी क्लास के एक बच्चे ने अपने अभिभावकों को वेन में दिखाए जा रहे अश्लील वीडियो के बारे में बताया. तभी अभिभावकों ने बन्ना देवी पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज की. शिकायत के तुरंत बाद प्रशासन ने स्कूल ट्रांसपोर्ट विभाग को ही पूरी तरह बदल डाला. ड्राइवर को निकाल कर नई प्रक्रिया के साथ भर्ती शुरू की.
0 comments:
Post a Comment