Tuesday, August 25, 2015

गुजरात के कई शहरों में फैली 'पटेल आरक्षण' की आग, कई इलाकों में कर्फ्यू, BSF तैनात

पटेल आरक्षण की आग अब गुजरात के कई शहरों तक पहुंच चुकी है. सूरत और मेहसाणा के बाद अहमदाबाद के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

हालात काबू में करने के लिए शहर में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. हिंसा प्रभावित इलाकों में BSF और RAF की 6 कंपनियां लगाई गई हैं.

प्रदर्शनकारियों ने फूंका गृहमंत्री का घर 

हालात किस हद तक बेकाबू हो चुके हैं, इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने मेहसाणा में गृहमंत्री का घर तक फूंक दिया.


आज गुजरात बंद की अपील

गुजरात आरक्षण की आग में  बुरी तरह झुलस रहा है. राज्य के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन सबके बीच हार्दिक पटेल ने बुधवार को गुजरात बंद का आह्वान किया है.


राजनाथ सिंह ने की CM से बात

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से हालात के मद्देनजर बात की है.


लाठीचार्ज के आरोपों की जांच के लिए कमेटी

पटेल समाज के अहमदाबाद में हुए आंदोलन के बाद मंगलवार देर शाम अचानक हिंसा भड़क उठी. हालांकि पटेल समाज के नेता हार्दिक पटेल और सीएम की अपील के बाद हालात कुछ काबू में आए, लेकिन तनाव बरकरार है. सीएम ने जीएमडीसी ग्राउंड मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है. हार्दिक पटेल पर लाठीचार्ज के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है.


सड़कों पर आए लोग

अहमदाबाद में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गिरफ्तार करने से पूरे गुजरात में तंगदिली फैल गई है. सूरत के वराछा, पांडेसरा, पूणागाम, कपोदरा इलाके में लोग सड़क पर आ गए. कपोदरा पुलिस की जीप पर भी हमला किया गया. इतना ही नहीं, वराछा रोड पर आए हीराबाग सर्कल के पास लोगों ने बस में आग लगा दी. पूणागाम सीतानगर चौराहे पर एक टेम्पो को भी आग लगाई जाने की खबर है.


पाटीदार समुदाय संयम रखे: हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल ने लोगों से अपील की है, 'पटीदार समुदाय के लोग संयम और शांति बनाए रखें. कानून व्यवस्था बनाए रखें. जिन लोगों को पकड़ा गया था, उन्हें छोड़ दिया गया है. क्राइम ब्रांच ने मुझे घर तक पहुंचा दिया है. गुजरात में कोई माहौल खराब न हो. सभी को सोशल नेटवर्क के जरिए लोगों को हमारी बातों को पहुंचाना होगा. सभी लोग घरों में रहें.'


गुजरात विधानसभा का सत्र बुधवार से

इस बीच गुजरात विधानसभा के सत्र की शुरुआत बुधवार से हो रही है. इसमें सबसे पहले दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी जाएगी



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More