Thursday, August 13, 2015

NIT, IIT में 5500 सीटें खाली, 17 अगस्त तक चलेगा स्पेशल राउंड

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और दूसरे सरकारी सहायता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में स्टूडेंट्स के लिए सीट पाने का अच्छा मौका है.

दरअसल सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) ने 5500 खाली सीटों को भरने के लिए एडिशनल स्पेशल राउंड की आखिरी तारीख को 17 अगस्त तक बढ़ा दिया है. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक इससे पहले उन स्टूडेंट्स को ही इस प्रोसेस के लिए रजिस्टर करने की अनुमति थी जिन्हें ज्वॉइंट एलोकेशन प्रोसेस में अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन अब सीएसएबी ने जेईई मेन रैंक और बिना सीट वाले सभी स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है. हालांकि इससे कुछ अभिभावक और स्टूडेंट्स काफी नाराज हैं.

सीएसएबी ने 7 अगस्त को अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में करीब 23,919 सीटों को एडिशनल स्पेशल राउंड के तहत भरने की घोषणा की थी. इसके बावजूद करीब 5500 सीटें खाली रह गई. आपको बता दें कि इन सीटों में से करीब 3100 सिर्फ एनआईटी में हैं.

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More