
यह हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर पेटलावद कस्बे में एक रेस्टोरेंट में कथित तौर पर रसोई गैस के सिलेंडर फटने से हुआ.
हादसे की जानकारी देते मध्य प्रदेश के गृहमंत्री हुए बाबू लाल गौर ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे की जांच होगी. जबकि पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसडीओपी ए आर खान ने बताया कि कस्बे की एक इमारत में स्थित रेस्टोरेंट में सुबह करीब साढ़े आठ बजे धमाका हुआ. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में धमाका संभवत: रसोई गैस के सिलेंडर फटने से हुआ.
इससे रेस्टोरेंट की इमारत सहित आसपास के भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है. खान ने बताया कि इमारतों के मलबे में काफी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका है. मलबा हटाने के बाद ही हादसे में घायलों की सही संख्या पता चल सकेगी. झाबुआ जिले के वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्यो के लिए घटनास्थल के लिये रवाना हो गए हैं. समझा जाता है कि राज्य के जनजाति कल्याण मंत्री अनंतर सिंह आर्या शीघ्र ही मौके पर पहुंच जाएंगे.
0 comments:
Post a Comment