Tuesday, September 1, 2015

मजदूर संगठनों की देशभर में हड़ताल; चक्काजाम, ट्रेनें रोकी, बैंकिंग समेत कई सर्विस ठप

सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों ने बुधवार को देशभर में हड़ताल शुरू कर दी. इसमें 15 करोड़ कर्मचारियों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. सुबह से ही इसका असर भी दिखने लगा. दिल्ली-NCR में 90 हजार ऑटो का चक्काजाम रहा.

दिल्ली में ऑटो रिक्शा वालों में झड़प 
दिल्ली में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के बीच झड़प भी हुई. एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह अस्पताल जा रहा था, तभी कुछ ऑटो वालों ने उसे रोका और ऑटो से खींचकर पीटना शुरू कर दिया.



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More