
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.
'दबंग' एक्टर ने ट्विटर पर शेयर किया कि वह फिल्म के 100 टिकटों पर ऑटोग्राफ देंगे. सलमान ने शुक्रवार ट्विटर पर लिखा, 'हीरो' देखो और अपने टिकट मुझे भेजो. मैं 100 टिकटों पर साइन करूंगा, जिनमें से एक आपका हो सकता है. अपना टिकट पीओ बॉक्स 9808 बांद्रा (वेस्ट) पोस्ट ऑफिस, मुंबई 4000050 पर भेजें. इसके साथ भेजने वाले अपना नाम, पता और ट्विटर हैंडल भी लिखें.'
0 comments:
Post a Comment