Saturday, September 12, 2015

'हीरो' फिल्म देखने वाले को सलमान का सरप्राइज

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन का अनोखा तरीका अपनाया है. इस बार उन्होंने अपने फैन्स से कहा है कि फिल्म देखें और अपना टिकट उन्हें पोस्ट करें, जिन पर वह खुद साइन करेंगे.
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.

 'दबंग' एक्टर ने ट्विटर पर शेयर किया कि वह फिल्म के 100 टिकटों पर ऑटोग्राफ देंगे. सलमान ने शुक्रवार ट्विटर पर लिखा, 'हीरो' देखो और अपने टिकट मुझे भेजो. मैं 100 टिकटों पर साइन करूंगा, जिनमें से एक आपका हो सकता है. अपना टिकट पीओ बॉक्स 9808 बांद्रा (वेस्ट) पोस्ट ऑफिस, मुंबई 4000050 पर भेजें. इसके साथ भेजने वाले अपना नाम, पता और ट्विटर हैंडल भी लिखें.'

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More