Monday, February 29, 2016

जेएनयू विवाद: कन्हैया, उमर और अनिर्बान से फिर पूछताछ, बयानों में अंतर

दिल्ली पुलिस जेएनयू विवाद के तीनों आरोपी- कन्हैया, उमर और अनिर्बान से फिर पूछताछ कर रही है. इससे पहले गुरुवार को भी 5 घंटे पूछताछ की गई थी.




शुक्रवार को इन तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो रही है. पुलिस ने सुबह 10:30 बजे तीनों से पूछताछ शुरू कर दी थी. दिल्ली पुलिस के पास सिर्फ एक दिन के लिए कन्हैया कुमार की कस्टडी है. हालांकि शुरुआत में कन्हैया कुमार को अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की गई ताकि उमर खालिद और अनिर्बान उसके बयान को प्रभावित न कर सकें. उसके बाद तीनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल पूछे जा रहै हैं.

तीनों ने दिए अलग-अलग बयान

पुलिस की पुछताछ में तीनों आरोपियों ने अलग-अलग बयान दिए हैं. कन्हैया कुमार ने पहले कहा था कि 9 फरवरी को वह हॉस्टल रूम में था, और वह तब बाहर आया जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे बुलाया और कहा कि बाहर एबीवीपी और इवेंट के आयोजकों के बीच झड़प की स्थिति हो गई है. वहीं उमर खालिद ने राष्ट्रविरोधी नारे लगाने की बात से साफ इनकार कर दिया है. अनिर्बान ने कहा कि नारे लगे थे लेकिन वह इससे अनजान था कि यह राष्ट्रविरोधी हैं.


तीनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ वीडियो भी दिखाए हैं. इनमें से कुछ लोगों को पहचाना गया है और कुछ लोगों को नहीं.






















0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More