बीजिंग. रिकॉर्ड बनाने के लिए मशहूर चीन ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। यह है सबसे लंबी दूरी की मालगाड़ी चलाने का। इस ट्रेन ने यिवू से स्पेन की राजधानी मेड्रिड तक राउंड ट्रिप पूरी की। यात्रा की शुरुआत नवंबर में हुई थी। इस ट्रेन को चलाने का मकसद यूरोपीय देशों में रेल मार्ग से व्यापार बढ़ाना है। इससे पहले चीन यूरोपीय देशों में अपना माल भेजने के लिए समुद्र या हवाई मार्ग पर निर्भर था। जो कि काफी महंगा पड़ता है।
चीनी अर्थव्यवस्था में आएगा उछाल
चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि यह कार्गो ट्रेन चीन की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। यिवू ने 2014 में 1.82 लाख करोड़ रुपए का सामान निर्यात किया था। अब इस ट्रेन के चलने से यह 28 फीसदी हर साल बढ़ेगा।
ट्रेन में क्या सामान था
चीन से क्रिसमस से संबंधित सस्ते सजावटी सामान, स्टेशनरी और हैंडीक्राफ्ट सामान लेकर स्पेन पहुंची थी। वहां से महंगा जैतून तेल स्पैनिश सामान लेकर लौटी। यहां इसकी काफी मांग है।




0 comments:
Post a Comment