सऊदी के रेगिस्तान में बनने वाले 'द किंग अब्दुल्ला इकोनॉमिक सिटी' (केक) का ग्राफिक डिजाइन

क्या होगा इस शहर में खास...
इंडस्ट्रियल जोन
शहर को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए बेहतरीन प्लानिंग की गई है। शहर में इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल, कॉमर्शियल जोन अलग-अलग बसाने की प्लानिंग है। इंडस्ट्रियल जोन के लिए 4400 हेक्टेयर एलॉट किया गया है। इसमें बड़े से लेकर छोटे कंपनियों के लिए स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा जिससे 3 लाख 30 हजार नए रोजगार का सृजन होने की संभावना है। इंडस्ट्रियल जोन में रिसर्च क्षेत्र से 1.50 लाख, बिजनेस और ऑफिस क्षेत्र से 2 लाख, सर्विस सेक्टर से 1.15 लाख, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से 60 हजार, शिक्षा और कम्युनिटी सर्विस क्षेत्र से 1.45 लाख नए रोजगार का सृजन होने का अनुमान है।
आवासीय क्षेत्र
केक में 2 लाख 60 हजार अपार्टमेंट और 56 हजार विला का निर्माण किया जाएगा। आवासीय क्षेत्र में अपार्टमेंट, कॉमर्शियल एरिया और मनोरंजन जोन सेपरेट जोन में बटा होगा। आवासीय जोन में रहने वाले लोगों को वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। आवासीय जोन में 20 लाख लोगों को रहने की सुविधा मिलेगी। पर्यटकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। सालाना 10 हजार पर्यटकों का आने का भी अनुमान है। शहर के प्रत्येक जिले में अपना मनोरंजन स्थल और शॉपिंग के लिए मॉल्स और दुकाने होगी।
0 comments:
Post a Comment