Tuesday, March 10, 2015

12 रुपए में दुर्घटना बीमा के लिए नियम तय, ऐसे पा सकते हैं 2 लाख रु. तक का कवर

कौन सी कंपनी चलाएगी स्कीम

वित्त मंत्रालय के अनुसार दुर्घटना बीमा स्कीम को चारों सरकारी साधारण बीमा कंपनियां लागू करेंगी। इसके अलावा अगर कोई निजी बीमा कंपनी भी स्कीम का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो वह भी स्कीम को चला सकेगी। अभी न्यू इंडिया इश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी,नेशनल इंश्योरेंस कंपनी और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियां हैं।
सरकार के विभिन्न मंत्रालय करेंगे हिस्सेदारी
बीमा धारक द्वारा 12 रुपए देने के अलावा सरकार के विभिन्न मंत्रालय भी बीमा कंपनियों को प्रीमियम राशि का भुगतान करेंगे। जो कि अनक्लेम जमाओं से तैयार हुए पब्लिक वेलफेयर फंड और दूसरे स्रोतों से दिया जाएगा। कौन सा मंत्रालय कितनी राशि प्रीमियम में देगा, इसका आवंटन हर साल तय किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More