Thursday, March 12, 2015

वर्ल्ड कप 2015 मौका मौका विज्ञापन सीरीज का नया ऐड आया


आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में टीम इंडिया ने जीत का पंजा मार लिया है और इसके साथ ही मार्केट में आ गया है 'मौका मौका...' विज्ञापन सीरीज का नया ऐड. इसमें पाकिस्तानी फैन टीम इंडिया की जर्सी उतारकर वापस पाकिस्तान की जर्सी पहनता नजर आ रहा है.
हालांकि इस बार ऐड भारत की जीत से पहले ही रिलीज कर दिया गया. पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद जो 'मौका मौका...' ऐड आया था उसमें पाकिस्तानी फैन को इंडियन जर्सी पहनते हुए दिखाया गया था.
दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच से पहले पाकिस्तान की नजरें भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच पर थी, जिसमें भारत की जीत से पाकिस्तान को मदद मिलती. लेकिन पाकिस्तान ने इसकी नौबत ही नहीं आने दी. पाकिस्तान टीम ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में वापसी की है उसे देखते हुए इस फैन की उम्मीदें भी जग गई हैं. तो क्या पाकिस्तान को मिलेगा 'मौका... मौका...'








0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More