Monday, March 2, 2015

आज के सत्र में ये 6 शेयर दिला सकते है मोटा रिटर्न

विदेशी बाजारों की तेजी और बजट के सकारात्मक होने से खरीददारी बढ़ी जिसके चलते बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट मानते है कि बाजार में यह तेजी जारी रह सकती है। क्योंकि बजट अच्छा रहा और अब बाजार को आऱबीआई पॉलिसी से उम्मीद है। ऐसे में एक दिनी कारोबारी एशियन पेंट्स, भारत फोर्ज, एसबीआई, उजास एनर्जी, अशोक लेलैंड और परसिस्टेंड सिस्टम्स में सौदे बनाकर मुनाफा कमा सकते है।


आज इन 6 शेयरों में बनाकर सौदे उठाएं फायदा
लोकेश उप्पल की राय

1. एशियन पेंट्स

लक्ष्य 840 रुपए
स्टॉपलॉस 818 रुपए
2. भारत फोर्ज

लक्ष्य 1320 रुपए
स्टॉपलॉस 1270 रुपए
संदीप जैन की राय
3. एसबीआई खरीदें
लक्ष्य 315 रुपए
स्टॉपलॉस 290 रुपए
4. उजास एनर्जी खरीदें

लक्ष्य 24.50 रुपए
स्टॉपलॉस 21 रुपए
आशीष कयाल की राय
5. अशोक लेलैंड खरीदें

लक्ष्य 77 रुपए
स्टॉपलॉस 68 रुपए
6. परसिस्टेंट सिस्टम्स खरीदें

लक्ष्य 1950 रुपए
स्टॉपलॉस 1810 रुपए
बाजार के विशेषज्ञों की राय
  • मायस्टॉक के हेड लोकेश उप्पल का मानना है कि बाजार बीते सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है और यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। आज निफ्टी 8900 से 9060 के स्तर पर कारोबार कर सकता है।
  • ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन कहना है कि रिकॉर्ड तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीददारी का सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। आज के सत्र में निफ्टी 8900 से 9000 के दायरे में कारोबार कर सकती है।
  • बाजार के जानकार आशीष कयाल मानते है कि बजट के चलते बाजार में रैली देखने को मिल रही है। साथ ही विदेशी बाजारों में बढ़त है और बाजार में रेट कट की उम्मीद तेजी के सहारा दे रही है। आज के सत्र में निफ्टी 8800 से 9000 के स्तर पर कारोबार कर सकती है।

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More