Friday, March 13, 2015

शमी ने इशारे में बताया कि वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी

टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप के बाद वो वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे. मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा कुछ कह दिया जिसको धोनी से संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा है.
शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हम सभी मैचों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. हम अपना विजय अभियान जारी रखना चाहते हैं, हम किसी भी कीमत पर वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. चार साल पहले टीम ने सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप जीता था. इस बार हमें नहीं पता कि अगले वर्ल्ड कप तक कौन से खिलाड़ी खेलते रहेंगे तो हम इस बार उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं.' इसके तुरंत बाद शमी ने कहा, 'धोनी शानदार कप्तान हैं.' शमी के इस बयान से एक बार फिर से धोनी के संन्यास की खबरों की चर्चा तेज हो गई है.
धोनी ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को कई जीत दिलाईं और कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिसकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के सभी बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीता, टेस्ट में नंबर वन टीम बनी और 2011 वर्ल्ड कप जीता.







0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More