Tuesday, March 31, 2015

भारत की हार पर शाहिद अफरीदी गुनगुनाए, 'मौका...मौका'

आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भी 'मौका' मिल ही गया. भले ही वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हरा नहीं पाए लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार पर वे चुटकी लेने का मौका नहीं चूके.
अब 'मौका-मौका' से BCCI को चिढ़ा रहे हैं पाकिस्तानी
वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले अफरीदी ने धोनी के धुरंधरों का मजाक पॉपुलर 'मौका मौका' एड कैंपेन गुनगुना कर उड़ाया.
दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी शो में जब अफरीदी से सेमीफाइनल में भारत की हार पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो वे 'मौका मौका' गाने लगे. स्टूडियो में मौजूद दर्शकों ने भी इसका जबरदस्त समर्थन किया.






0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More