Monday, March 23, 2015

सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए मिस्बाह-उल-हक के नुस्खे



नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच को लेकर इस वक्त टीम इंडिया के फैन्स की राय भी बंटी हुई है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ 26 मार्च को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अपना दांव टीम इंडिया पर लगा रहे हैं। उनका मानना है कि सिडनी की स्लो पिच पर मेजबान टीम के बल्लेबाजों को मुश्किल आएगी। क्योंकि, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्पिनरों को मदद मिलेगी।


मिस्बाह कहते हैं कि सिडनी में हुए पहले क्वार्टर फाइनल में इमरान ताहिर ने 4 विकेट हासिल किए थे और उनसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई थी। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ सिडनी के स्लो पिच पर लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने चार और ऑफ स्पिनर जेपी ड्यूमिनी ने हैट्रिक विकेट अपने नाम किए थे। उनका मानना है कि आखिरी चार की जंग में दोनों ही मेजबान टीमों को एक उम्दा स्पिनर की कमी खलेगी।

मिस्बाह कहते हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें बेहद अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। फिर भी उन्हें स्पिनरों के खिलाफ मुश्किलें जरूर आएंगी। वैसे इस वर्ल्ड कप में सिडनी में ही दक्षिण अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 408 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 376 रन बनाए थे। कुमार संगाकारा के शतक के सहारे श्रीलंका ने भी ऑस्ट्रेलिया को 312 रनों का जवाब दिया था। ऐसे में इस पिच पर रनों की बारिश की उम्मीद की जा सकती है।

टीम इंडिया ने अब तक अपने सात मैचों में कुल 70 विकेट झटके हैं। इन 70 विकेटों में आर अश्विन ने 12 और रविन्द्र जडेजा ने 9 यानी कुल 21 विकेट झटके हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रणनीति बनाते वक्त अश्विन, जडेजा, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जेहन में रखकर विपक्ष का किला ढहाने की कोशिश करेगी।





0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More