Thursday, March 12, 2015

CWC15: एबी डिविलियर्स ने 99 रनों की पारी के दौरान बनाए कई रिकॉर्ड्स

एबी डिविलियर्स को अगर 'अति भयंकर' डिविलियर्स कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. वो जिस अंदाज में विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करते हैं उसे देखकर ये नाम उनको पूरी तरह सूट करता है. यूएई के खिलाफ एबी भले ही एक और सेंचुरी जड़ने से चूक गए लेकिन 99 रनों की पारी के साथ उन्होंने वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड्स बना डाले.
वर्ल्ड कप के टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार
एबी ने 99 रन बनाए जिससे वर्ल्ड कप में उनके 1142 रन हो गए हैं. इससे वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (2278 रन) इस लिस्ट में टॉप पर हैं.

छक्कों का भी तोड़ा रिकॉर्ड
अपनी पारी के दौरान एबी ने चार छक्के जड़े. इससे मौजूदा वर्ल्ड कप में उनके 20 छक्के हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2007 में 18 छक्के लगाए थे. डिविलियर्स वर्ल्ड कप में ओवरऑल 36 छक्के जड़ चुके हैं जो कि रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (31 छक्के) दूसरे और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (29 छक्के) तीसरे नंबर पर हैं.

99 पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज
डिविलियर्स 99 रन पर आउट हो गए. वह वर्ल्ड कप में तीसरे बल्लेबाज हैं जो केवल एक रन से सेंचुरी से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी 2011 में आयरलैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए थे. ओवरऑल अगर बात करें को 99 रन पर आउट होने वाले एबी 27वें बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा 3 बार 99 पर आउट हो चुके हैं.















0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More