Monday, March 9, 2015

WC : टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल जीती तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा मैच



वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 6 टीमों की एंट्री पक्की है। पूल बी से इंडिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल खेलेंगे। वहीं, पूल ए से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की एंट्री होगी। दोनों पूल में चौथे स्थान को लेकर संघर्ष है। इंडिया का मुकाबला 19 मार्च को इंग्लैंड या बांग्लादेश से होगा। इंग्लैंड के अासार ज्यादा हैं। क्वार्टर फाइनल में अगर टीम इंडिया जीत गई तो उसे सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर खेलना होगा।
रही बात पाकिस्तान की तो फाइनल से पहले इंडिया के साथ उसका मैच होने की उम्मीद नहीं है। फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला तभी होगा जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से क्वार्टर फाइनल और साउथ या अफ्रीका श्रीलंका से सेमीफाइनल जीत जाए और इंडिया भी फाइनल में पहुंच जाए।
ये टीमें खेलेंगी क्वार्टर फाइनल
क्वार्टर फाइनल
कब
कौन खेलेगा
मैच
पहला
18 मार्च, सिडनी
पूल ए की नंबर 3 टीम वर्सेस पूल बी की दूसरे नंबर की टीम
श्रीलंका वर्सेस साउथ अफ्रीका
दूसरा
19 मार्च, मेलबर्न
पूल ए की नंबर 4 टीम वर्सेस पूल बी की पहले नंबर की टीम
*इंग्लैंड या बांग्लादेश वर्सेस इंडिया
तीसरा
20 मार्च, एडिलेड
पूल ए की नंबर 2 टीम वर्सेस पूल बी की तीसरे नंबर की टीम
ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान
चौथा
21 मार्च, वेलिंगटन
पूल ए की नंबर 1 टीम वर्सेस पूल बी की चौथे नंबर की टीम
**न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्ट इंडीज या आयरलैंड
(*इंग्लैंड तभी क्वार्टर फाइनल खेल सकेगी जब वह बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हरा दे। बांग्लादेश को इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए मैच में से कोई एक मैच जीतना होगा। तभी वह क्वार्टर फाइनल खेल पाएगी।)
(**आयरलैंड तभी क्वार्टर फाइनल में आएगी जब वह इंडिया और पाकिस्तान से बचे मैच में से कोई एक जीत ले। वेस्टइंडीज तभी क्वार्टर फाइनल खेल पाएगी जब वह यूएई से जीत जाए और आयरलैंड अपने दोनों बचे हुए मैच हार जाए।)
सेमीफाइनल में क्या बनेगी स्थिति
सेमी फाइनल
कब
कौन खेलेगा
संभावना
पहला
24 मार्च, ऑकलैंड
दूसरे क्वार्टर फाइनल का विनर वर्सेस चौथे क्वार्टर फाइनल का विनर
*इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड
दूसरा
26 मार्च, सिडनी
पहले क्वार्टर फाइनल का विनर वर्सेस तीसरे क्वार्टर फाइनल का विनर
**साउथ अफ्रीका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया
(* बशर्ते, दूसरे क्वार्टर फाइनल में इंडिया इंग्लैंड या बांग्लादेश को हरा दे और चौथे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड वेस्ट इंडीज या आयरलैंड को हरा दे।)
(** बशर्ते, पहले क्वार्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका श्रीलंका को हरा दे और तीसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हरा दे)



0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More